19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देवघर के एएस कॉलेज में झारखंड के संदर्भ में राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर सेमिनार, बताया बच्चों के लिए वरदान

देवघर के एएस कॉलेज में बीएड विभाग, इकोनॉमिक्स एसोसिएशन ऑफ बिहार और द इंडियन इकोनॉमिक एसोसिएशन की ओर से ''झारखंड के संदर्भ में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020'' पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया. वक्ताओं ने बताया कि नयी शिक्षा नीति आने वाले समय में बच्चों के लिए वरदान साबित होगा.

देवघर के एएस कॉलेज में बीएड विभाग, इकोनॉमिक्स एसोसिएशन ऑफ बिहार और द इंडियन इकोनॉमिक एसोसिएशन की ओर से ”झारखंड के संदर्भ में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020” पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनरी के दूसरे दिन शोध प्रस्तुति एवं टेक्निकल सत्र चला. इसके बाद दोपहर करीब तीन बजे से समापन सत्र आरंभ हुआ.

रांची विवि के वीसी ने किया संबोधित

समापन सत्र को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रांची यूनिवर्सिटी के वीसी डॉ अजीत कुमार सिन्हा ने कहा कि नयी शिक्षा नीति वोकेशनल कोर्स की तरह है. आने वाले दिनों में यह नीति विद्यार्थियों को नौकरी के लिये प्रेरित भी करेगा. वहीं क्षेत्रीय भाषा से बच्चों को पढ़ाई के लिये उत्साहित करेगा. इसके पूर्व तकनीकी सत्र में रांची यूनिवर्सिटी के वीसी डॉ अजीत कुमार सिन्हा सहित झारखंड राज्य ओपन यूनिवर्सिटी के वीसी प्रो टी एन साहू, भूपेंद्र नारायण मंडल यूनिवर्सिटी के वीसी प्रो (डॉ) आरके वी रमन, बिहार के मुंगेर यूनिवर्सिटी के वीसी प्रो श्यामा राय, बीआरए यूनिवर्सिटी के पूर्व वीसी डॉ अमरेश सिंह, जीबी पंत इंस्टीट्यूट इलाहाबाद के प्रो केएन भट्ट व डॉ एस नारायणन ने नयी शिक्षा नीति 2020 के विभिन्न पहलुओं पर अपने-अपने व्याख्यान प्रस्तुत किये.

Also Read: झारखंड विधानसभा स्थापना दिवस: राज्यपाल करेंगे उद्घाटन, CM हेमंत सोरेन होंगे मुख्य अतिथि

नयी शिक्षा नीति आने वाले समय में बच्चों के लिए वरदान

वक्ताओं ने बताया कि नयी शिक्षा नीति आने वाले समय में बच्चों के लिए वरदान साबित होगा. बैसे विद्यार्थी, जो एक साल पढ़कर पढ़ाई छोड़ देते हैं, उन्हें भी सर्टिफिकेट दिया जायेगा. दो साल पढ़ाई करने वाले को डिप्लोमा का सर्टिफिकेट दिया जायेगा और जो कोर्स पूरा करते हैं उन्हें डिग्री कोर्स का सर्टिफिकेट मिलेगा. शोध प्रस्तुति सत्र में साकेत नंदन, नरसिंह राउत, प्रियंका कुमारी, इंद्रजीत सिंह, राम झा, सुजाता सिन्हा, नीलिमा भारती सहित 17 शोधार्थियों ने अपना-अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया. भारतीय आर्थिक परिषद के संयुक्त सचिव डॉ नागेश्वर शर्मा सहित अन्य ने इस सेमिनार को आयोजित करने में महती भूमिका निभायी. इस राष्ट्रीय सेमिनार के सफलतापूर्वक संचालन में लगे एएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ अशोक कुमार सहित अन्य कर्मियों को भारतीय आर्थिक परिषद द्वारा सम्मानित भी किया गया.

इनकी रही उपस्थिति

कार्यक्रम में प्रो डीपी मंडल, डॉ एनके द्विवेदी, डॉ राजेश कुमार बिसेन, राहुल सिंह, संतोष कुमार, अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष अनिल ठाकुर, नीलिमा वर्मा, पुष्प लता, पायल प्रदर्शनी, जानकी नंदन सिंह, मोहम्मद शेख हुसैन, अजीत मंडल, मुकेश कुमार, अनिल कुमार, एडी मिश्रा, शंभू नाथ मिश्रा, विनीता रानी अंजना यादव, कुमारी अनुराधा, अश्विनी कुमार, ललित मरिक, धीरेन्द्र राय, रामकिशोर, भगवान जी झा, राजेंद्र साव, आकाश भारती, संविदा, नसरीन, नरसिंह, रवि वर्मा, पवन कुमार, साकेत नंदन, उमेश राम, दीपक व अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel