संवाददाता, देवघर : त्योहारों के सीजन में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने खास तैयारी की है. दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ के मौके पर लोगों को बेहतर और सुगम यात्रा की सुविधा मिले, इसके लिए दो पूजा स्पेशल ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया है. यह जानकारी आसनसोल मंडल की ओर से दी गयी है. जानकारी के अनुसार, 06055 पोत्तनूर-बरौनी साप्ताहिक पूजा स्पेशल छह सितंबर से 29 नवंबर तक हर शनिवार को पोत्तनूर से 11:50 बजे खुलेगी और तीसरे दिन दोपहर 2:30 बजे बरौनी पहुंचेगी. वहीं वापसी में 06056 बरौनी- पोत्तनूर पूजा स्पेशल नौ सितंबर से दो दिसंबर तक हर मंगलवार को रात 11:45 बजे बरौनी से खुलेगी और चौथे दिन सुबह 3:45 बजे पोत्तनूर पहुंचेगी. दोनों ओर से यह ट्रेन पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल के बराकर, चित्तरंजन, मधुपुर और जसीडीह स्टेशनों पर ठहरेगी. ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी, शयनयान और वातानुकूलित डिब्बे रहेंगे. वहीं 03187 कोलकाता – मधुबनी पूजा स्पेशल 30 सितंबर से 25 नवंबर हर मंगलवार को रात 11:55 बजे कोलकाता से खुलेगी और अगले दिन दोपहर एक बजे मधुबनी पहुंचेगी. वापसी में 03188 मधुबनी – कोलकाता पूजा स्पेशल एक अक्टूबर से 26 नवंबर हर बुधवार को दोपहर 3:30 बजे मधुबनी से खुलेगी और अगले दिन सुबह 5:15 बजे कोलकाता पहुंचेगी. इस ट्रेन का ठहराव मधुपुर, जसीडीह आदि स्टेशनों पर होगा. इसमें भी सामान्य द्वितीय श्रेणी, शयनयान और वातानुकूलित डिब्बे उपलब्ध होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

