25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्यू कॉम्प्लेक्स में गर्मी से बचने के लिए होंगे विशेष इंतजाम

गर्मी को देखते हुए डीसी ने क्यू काॅम्प्लेक्स के हाॅल को हवादार बनाए रखने, साफ-सफाई, स्वच्छ शौचालय, शुद्ध पेयजल की सुविधा के अलावा उमस से बचाव के लिए एग्जॉस्ट फैन आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.

संवाददाता, देवघर : राजकीय श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर गुरुवार को डीसी विशाल सागर की अध्यक्षता में बैठक की गयी. इसमें डीसी ने सावन मास के दौरान बाबा मंदिर प्रांगण व आसपास के क्षेत्रों में किए जाने वाले विभिन्न कार्यों को लेकर संबंधित अधिकारियों व कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया. डीसी ने श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा को लेकर बाबा मंदिर में किये जाने वाले कार्यों पर विस्तृत चर्चा करते हुए बाबा मंदिर प्रांगण स्थित सभी 22 मंदिरों के रंगरोगन, विद्युतीकरण से जुड़े कार्य और आवश्यक कार्यों को ससमय पूर्ण करने का निर्देश संबंधित कार्यपालक अभियंता को दिया. उन्होंने श्रद्धालुओं की सुविधा के अनुरूप क्यू कॉम्प्लेक्स, संस्कार मंडप, उमा भवन, फुट ओवरब्रिज से जुड़े कार्यों को दुरुस्त करने के साथ शिवगंगा की साफ-सफाई, मानसिंघी तालाब की सफाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. साथ ही श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए क्यू काॅम्प्लेक्स में स्थायी स्पाइरल के कार्यों को सही व गुणवत्तापूर्ण तरीके से करने को कहा. वहीं गर्मी को देखते हुए क्यू काॅम्प्लेक्स के हाॅल को हवादार बनाए रखने, साफ-सफाई, स्वच्छ शौचालय, शुद्ध पेयजल की सुविधा के अलावा उमस से बचाव के लिए एग्जॉस्ट फैन आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. बाबा मंदिर प्रांगण, संस्कार मंडप, क्यू कॉम्प्लेक्स में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सीसीटीवी कैमरा, अग्नि से सुरक्षा, जलापूर्ति, विद्युत व्यवस्था, वेंटिलेशन, अग्निशमन यंत्रों की स्थिति जांच कर आवश्यक सभी व्यवस्थाओं को जल्द से जल्द दुरुस्त करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया. इसके अलावा बाबा मंदिर व उसके आसपास के क्षेत्रों में व्यवस्थाओं को और भी बेहतर करने के उद्देश्य से मंदिर प्रांगण व आसपास के क्षेत्रों में बिजली व लाइटिंग की व्यवस्था को और भी दुरुस्त करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया. वहीं श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर बाबाधाम एप की सुविधा सुनिश्चित करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया, ताकि एप के माध्यम से श्रावणी मेला से संबंधित जानकारी, स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं की जानकारी, मेला से संबंधित हेल्पलाइन नंबर, आवासन, श्रद्धालुओं की कतार आदि की जानकारी आसानी से मिल सके. बैठक में मंदिर प्रभारी सह एसडीएम सागरी बराल, सहायक मंदिर प्रभारी संतोष कुमार, संबंधित विभाग के कार्यपालक अभियंता, मंदिर प्रबंधक रमेश परिहस्त आदि उपस्थित थे.हाइलाइट्स – श्रावणी मेले को लेकर डीसी ने की बैठक, अधिकारियों को दिये निर्देश – क्यू कॉम्प्लेक्स, संस्कार मंडप, उमा भवन, फुट ओवरब्रिज व नाथबाड़ी को दुरुस्त करने का निर्देश – मेला से पहले बाबा मंदिर परिसर स्थित सभी मंदिरों को होगा रंगरोगन – श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर बाबाधाम एप की सुविधा होगी सुनिश्चित

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें