संवाददाता, देवघर : बाबा मंदिर में रविवार को दही कादो पर्व धूमधाम से मनाया जायेगा. परंपरा के अनुसार, शाम करीब साढ़े चार बजे बाबा भोलेनाथ को मिट्टी के घड़े में रखा दही अर्पित किया जायेगा. मंदिर उपचारक भक्तिनाथ फलहारी की अगुवाई में बाबा मंदिर महंत श्रीश्री गुलाब नंद ओझा गर्भगृह में विशेष पूजा-अर्चना करेंगे. दही अर्पित करने के बाद बाबा मंदिर का पट बंद कर दिया जायेगा, जो शृंगार पूजा के समय खुलेगा. इस दिन विशेष व्यवस्था के तहत दही हांडी के बाद जलार्पण नहीं होगा. मंदिर से मिली जानकारी के अनुसार, दोपहर दो बजे के बाद जलार्पण के लिए श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश नहीं दिया जायेगा. बाबा भोलेनाथ के साथ मां पार्वती और अन्य मंदिरों में भी दही अर्पित करने की परंपरा निभायी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

