12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: दहेज के लिए पति ने ही पत्नी को मार डाला! मां को छोड़ देने के लिए गुहार लगाता रहा छह साल का मासूम

मृतका के मामा राजकिशोर मंडल ने कहा कि वर्ष 2016 में धूमधाम से प्रीति की शादी के बाद से आर्मी में ड्राइवर पद पर कार्यरत उसका पति विकास कुमार चारपहिया वाहन की मांग करता था. इस बात को लेकर वह और उसके परिवार के लोग हमेशा भगिनी को प्रताड़ित करते रहते थे. कई बार पंचायती हुई.

देवघर: झारखंड के देवघर जिले के रिखिया थाना क्षेत्र के बंधा-बैरागीटोला मुहल्ले में मंगलवार की अहले सुबह एक महिला का शव बरामद किया गया है. मायकेवालों का आरोप है कि महिला के पति ने ही उसकी हत्या कर दी है. घटना के संदर्भ में मृतका के मामा राजकिशोर मंडल ने पुलिस को दिये बयान में कहा कि प्रीति की मां व मेरी बड़ी बहन की मृत्यु के बाद पिता ने उनकी भगिनी का साथ छोड़ दिया. तब से प्रीति अपने मामा घर कोठिया-जनाकी में ही रह रही थी. वर्ष 2016 में प्रीति कुमारी की शादी खरगडीहा निवासी विकास कुमार के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही पारिवारिक जीवन में लगातार विवाद चल रहा था. कई बार पंचायती हुई व कई बार महिला थाने में भी उसकी शिकायत दी गई थी, लेकिन हर बार पंचायती करके मामले को रफा-दफा कर दिया जा रहा था. मंगलवार की सुबह मृतका के छह वर्षीय बेटे ऋत्विक राज ने अपने नाना(प्रीति के मामा) को फोन करके बताया कि मां जमीन पर बेहोश पड़ी हुई है. उठाने पर वो उठ नहीं रही है. आनन-फानन में मृतका के मामा व परिजन बंधा-बैरागीटोला स्थित उसके घर पहुंचे और देखा कि उनकी भगिनी फर्श पर मृत पड़ी हुई है. उनके रोने-धोने की आवाज सुनकर आसपास के लोग घर के बाहर जमा हो गये.

देर रात पिता ने दो नकाबपोश व्यक्तियों के साथ घटना को दिया अंजाम

भगिनी के पुत्र ने बताया कि सोमवार की देर रात तकरीबन 12 बजे उसके पिता आर्मी मैन विकास कुमार छुट्टी लेकर अन्य दो नकाबपोश व्यक्तियों के साथ घर पहुंचे थे. मां ने खिड़की से पिता को देखा तब दरवाजा खोला था. घर के अंदर आते ही पिता मां प्रीति के साथ मारपीट करने लगे और मारपीट करते हुए फर्श पर पटक दिया. उसके बाद नकाब पहना हुआ व्यक्ति उसकी मां के गले में पैर रख कर दबाने लगा, मां छटपटा रही थी. तो उसे देख बेटे ने रोते हुए विरोध किया व मां को छोड़ देने की गुहार लगायी. तो विकास ने अपने बेटे से कहा कि घर में जाकर सो जाओ वरना तुम्हें भी मार डालेंगे. बेटा डर कर दूसरे कमरे में जाकर सिसकते हुए सो गया. इस बीच उसे नींद लग गयी. सुबह उठा तो मम्मी के नंबर से उन्हें फोन कर बताया कि मां(प्रीति) जमीन पर बेहोश पड़ी हुई है. इस बीच विकास कुमार व उसके नकापोश सहयोगी फरार हो चुके थे. परिजनों व स्थानीय लोगों की सलाह पर पुलिस को सूचना दी. घटना की सूचना मिलते ही पहले कुंडा थाना व रिखिया थाना की पुलिस वहां पहुंची व घटनास्थल पर बिखरे पड़े शव व आसपास की स्थिति का मुआयना करने के बाद पूरे घटनाक्रम को लेकर लेकर छानबीन की.

Also Read: झारखंड: सीएम हेमंत सोरेन ने बीजेपी पर साधा निशाना, बोले-20 साल शासन कर बना दिया पिछड़ा, हम मिटाएंगे कलंक

मायके वालों ने लगाया दहेज के लिए हत्या का आरोप

घटनास्थल पर मृतका के मामा राजकिशोर मंडल ने कहा कि वर्ष 2016 में धूमधाम से प्रीति की शादी के बाद से आर्मी में ड्राइवर पद पर कार्यरत उसका पति विकास कुमार चारपहिया वाहन की मांग करता था. इस बात को लेकर वह और उसके परिवार के लोग हमेशा भगिनी को प्रताड़ित करते रहते थे. कई बार पंचायती हुई. कोर्ट के आदेश पर प्रीति को बंधा में एक साल से साथ रखा था. आखिरकार दहेज के लिए उसे मार दिया.

Also Read: झारखंड: 74वीं जयंती पर रांची विश्वविद्यालय के टीआरएल में ऐसे याद किए गए पद्मश्री डॉ गिरिधारी राम गौंझू

अनुसंधान के बाद स्थिति स्पष्ट होगी

एसडीपीओ पवन कुमार ने कहा कि रिखिया थाना अंतर्गत बंधा में एक महिला का शव मिला है. विस्तृत अनुसंधान कर रहे हैं कि आखिर इनकी मृत्यु किस परिस्थिति में हुई है. विस्तृत अनुसंधान के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगी कि मौत के लिए उत्तरदायी कौन है? मायकेवालों ने आवेदन दिया है. उसकी जांच करायी जायेगी. चूंकि यह मामला मेडिकोलीगल है. ऐसे में मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट तौर पर कुछ कहा जा सकेगा.

Also Read: Cyclone Michaung: चक्रवाती तूफान मिचौंग से झारखंड में बदला मौसम का मिजाज, कब तक हैं बारिश के आसार?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें