सारठ बाजार. प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय बेलवरना में दिवंगत शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के असामयिक निधन पर विद्यालय परिवार की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित किया गया. इस दौरान दो मिनट का मौन रखा गया. स्कूलों की प्रार्थना सभा में छात्र-छात्राओं व शिक्षकों ने उनके दूरदर्शी नेतृत्व और शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान को याद किया. बच्चों को उनके कार्यों और शिक्षा के उत्थान के लिए उनके समर्पण के बारे में बताया गया. प्रभारी प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार राय ने कहा कि दिशोम गुरु के बाद अचानक शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन का निधन राज्य के लिए अपूर्णीय क्षति है. कहा कि स्व सोरेन बहुत सरल स्वभाव के थे. बच्चों को उनकी मातृभाषा में शिक्षा मिले इसका रोड मैप तैयार किया था. बच्चों को समय पर पुस्तक उपलब्ध कराने में उनकी सराहनीय भूमिका रही. मौके पर सहायक अध्यापक विश्वनाथ पंडित, ललन प्रसाद साह, राजेश्वर प्रसाद सिंह, अनिता सहाय, अनुराग सिन्हा, सुमन कुमारी, राजा कुमार,पीहू कुमारी, सोनम कुमारी, करीना कुमारी, पूनम कुमारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

