सारठ . प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित यूएमएस गोपीबांध में गुरुवार को दिव्यांग बच्चों के अनुकूल वातावरण निर्माण के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में अध्ययन करने वाले बच्चों के लिए ड्राइंग पेंटिंग, क्विज, डांस व रंगोली बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर बीपीओ उदय शंकर राय, शिक्षक विजय राय व दिव्यांग बच्चों ने संयुक्त रूप से किया. प्रतियोगिता को लेकर बीपीओ उदय शंकर राय ने बताया कि विभागीय निर्देशानुसार दिव्यांग बच्चों की प्रतिभा निखारने के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. अयोजन के पीछे विभाग का उद्देश्य है कि बच्चों के अंदर छुपी प्रतिभा को प्रोत्साहित किया जा सके. इस दौरान प्रखंड के कई स्कूल के दिव्यांग बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. आयोजित कार्यक्रम में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की आरती कुमारी ने ड्राइंग पेंटिंग में प्रथम स्थान, नृत्य में पीएस समलापुर के ठाकुर मुर्मू व क्विज में यूएचएस फुलचुवां की आस्था मिश्रा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया,जबकि रंगोली प्रतियोगिता मे केजीएवी सारठ की बंटी कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. इसके अलावा कई प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी दिव्यांग विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया. इस प्रकार की प्रतियोगिता आगे भी दिव्यांग बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही. कार्यक्रम में मुख्य रूप से बीआरपी शशिकांत पांडेय, रिसोर्स शिक्षक भगीरथ राय, रूबी मंडल, मोहम्मद गुलाम, कुमार आलोक, मनीष कुमार, मीरा झा, विजय राय समेत अन्य कई बच्चे व उनके अभिभावक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

