देवीपुर. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत झुंडी, टटकियो व राजपुरा पंचायत में सोमवार को आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन बीडीओ विजय राजेश बारला, सीओ खेपालाल राम ने संयुक्त रूप से किया. तीनों स्थानों पर सभी विभागों द्वारा अलग-अलग स्टॉल लगाए गए थे. कार्यक्रम में काफी संख्या में ग्रामीण अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे. जहां अफसरों ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना व निष्पादन की बात कहीं. इस दौरान 700 लोगों ने आवेदन दिया. साथ ही परिसंपत्तियों का वितरण किया गया. वहीं, सीओ खेपालाल राम ने स्टॉलों का निरीक्षण कर कई आवश्यक निर्देश दिया. मौके पर नोडल पदाधिकारी ओम प्रियदर्शी गुप्ता, मुखिया लुखीमुनि बास्की, पार्वती देवी, लक्ष्मण मुर्मू, कनीय अभियंता निलेश कुमार, पंचायत सचिव नेहा सोय,सीआरपी जपेश्वर दास, रोजगार सेवक जनार्दन दास आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

