संवाददाता, देवघर : गुरुवार की सुबह झारखंड की मुख्य सचिव अलका तिवारी अपने पति डीके तिवारी के साथ सुबह में बाबा मंदिर पहुंचीं. उन्हें सुरक्षा घेरे में प्रशासनिक भवन ले जाया गया, जहां बाबा मंदिर इस्टेट पुरोहित श्रीनाथ पंडित की अगुवाई में गौरी-गणेश की पूजा के साथ संकल्प कराया गया. इसके बाद मुख्य सचिव व उनके पति ने बाबा मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश कर बाबा बैद्यनाथ की पूजा-अर्चना की. पूजा-अर्चना के पश्चात डीसी सह बाबा मंदिर प्रशासक नमन प्रियेश लकड़ा ने मुख्य सचिव को भेंट स्वरूप स्मृति चिन्ह व बाबा बैद्यनाथ का प्रसाद प्रदान किया. इस अवसर पर डीडीसी पीयूष सिन्हा, मंदिर प्रबंधक रमेश परिहस्त सहित कई अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

