सारठ बाजार. प्रखंड क्षेत्र की आलुवारा पंचायत बस्की गांव के प्रतीक पदमेश उर्फ छोटू ने पहले प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल कर परिवार का मान बढ़ाया है. प्रतीक के पिता प्रो युगल किशोर राय राज धनवार महाविद्यालय में अंग्रेजी के प्रोफेसर हैं. जबकि माता इंदुला देवी बस्की के सरकारी विद्यालय में सहायक अध्यापिका के पद से सेवानिवृत्त हो चुकी हैं. बड़ी बहन एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही है. जबकि छोटी बहन सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर कार्यरत है. प्रतीक ने अपने सफलता का श्रेय माता-पिता को दिया है. कहा कि उनके प्रेरणा व परिश्रम से मुकाम को हासिल किया है. वहीं, यूपीएससी में 26वां रैंक प्राप्त कर सफलता अर्जित किया है. वहीं, सूर्योधन प्रसाद राय, अर्जुन राय, अंबिका राय, भरत राय, सेवानिवृत्त शिक्षक सच्चिदानंद राय, रूपेश राय, अनूप राय, विक्रम, संतोष ने उन्हें सोशल मीडिया के माध्यमों से बधाई व शुभकामनाएं दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

