24.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने सीएसपी संचालक से की 4.80 लाख की लूट, जांच में जुटी पुलिस

सारवां-सोनारायठाढ़ी मुख्य पथ पर रक्ति मोड़ के पास मंगलवार को सीएसपी संचालक से लाखों रुपये की लूट का मामला

सारवां. थाना क्षेत्र अंतर्गत सारवां-सोनारायठाढ़ी मुख्य पथ पर रक्ति मोड़ के पास मंगलवार को सीएसपी संचालक से लाखों रुपये की लूट का मामला सामने आया है. इस घटना को बाइक सवार छह बदमाशों ने अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए. मिली जानकारी के मुताबिक, घर से रुपये लेकर एसबीआइ सीएसपी संचालक दिनेश कुमार यादव (24 वर्ष) सीएचसी केंद्र खोलने जा रहे थे. उसी समय बाइक पर सवार छह बदमाश पहले से घात लगाए बैठे थे और वारदात को अंजाम दिया. इस संबंध में पीड़ित सीएसपी कर्मी दिनेश यादव ने बताया कि हर रोज की तरह सुबह के करीब 9:15 बजे घर जगमनडीह से तुरुकडीहा गांव सीएसपी खोलने के लिए नकद लेकर बाइक से जा रहे थे. घर से कुछ ही दूर गये थे. इसी बीच पूर्व से कुछ बदमाश सड़क किनारे बरगद पेड़ के समीप थे. लगा की राहगीर हैं. अचानक उन्होंने मेरी बाइक रोक ली और माथे पर वार कर दिया, जिसके कारण मैं जमीन पर गिर कर घायल हो गया. इसी दौरान मोबाइल और नकदी भरा बैग लेकर बदमाश फरार हो गये. बताया कि सभी बदमाशों की 20-25 उम्र के होंगे और मुंह पर कपड़ा बंधा हुआ था. इसके आगे कुछ याद नहीं की वे लोग किधर निकल गये. वहीं, घटना की सूचना पाकर सारवां थाना प्रभारी कौशल कुमार सिंह, समाजसेवी विक्रम पत्रलेख मौके पर पहुंचे. उधर, सीएसपी संचालक से छिनतई की खबर आग की तरह अगल-बगल के गावों में पहुंच गयी और लोग घटनास्थल पर हाल चाल लेने को पहुंचे. घायल दिनेश को परिजनों ने इलाज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां उनका प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया गया. वहीं, पुलिस द्वारा विभिन्न बिंदुओं को ध्यान में रखकर घटना की छानबीन को लेकर जुटी रही. वहीं, घटना को लेकर ग्रामीण स्तब्ध हैं. कहा कि क्षेत्र के लिए यह चिंताजनक है. जबकि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. —— सारवां-सोनारायठाढ़ी मुख्य पथ पर रक्ति मोड़ के पास की घटना दो अपाची से पहुंचे थे छह नकाबपोश बदमाश

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel