16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सारठ : पुलिस में बहाली के लिए तैयारी कर रहे युवक की दौड़ के दौरान मौत

सारठ थाना क्षेत्र के गोबरशाला गांव का मामला

सारठ बाजार. थाना क्षेत्र के गोबरशाला गांव निवासी युवक की पुलिस में बहाली के लिए तैयारी के लिए दौड़ के दौरान मौत का मामला सामने आया है. बताया गया कि पुलिस में बहाली के लिए तैयारी कर रहे युवक सोमवार सुबह को दौड़ने के लिए गया था. इसी दौरान संदिग्ध अवस्था में उसकी मौत हो गयी. वहीं, मृतक के परिजनों ने बताया कि झारखंड पुलिस की बहाली को लेकर विवेक कुमार (25) गांव अन्य युवाओं के साथ मैदान में रोज की तरह दौड़ने का अभ्यास करने गया था. मैदान में एक राउंड दौड़ने के बाद युवक अचानक मैदान में गिरकर बेहोश हो गया. वहीं, मौके पर मौजूद युवाओं ने मामले की सूचना उसके परिजनों को दी और आनन-फानन में उसे उठाकर कर इलाज के लिए सारठ सीएचसी पहुंचाया. जहां पर ऑन ड्यूटी चिकित्सक ने जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया. डाक्टर द्वारा मृत को घोषणा सुनते ही परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे. वहीं, युवक के आकस्मिक मौत से गांव में मातम पसरा है. बताया गया कि विवेक गांव में कोचिंग सेंटर का संचालन कर बच्चों को शिक्षा देने का काम करता था. अचानक मौत से परिवार पर दुःखों के पहाड़ टूट पड़ा. मृतक अपने पीछे पत्नी, दो छोटे बच्चे व माता पिता को छोड़ गया. युवक घर का एकमात्र कमाऊ था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel