देवीपुर. एसपी के निर्देश पर रविवार को देवीपुर थाना प्रभारी संदीप कृष्ण के नेतृत्व में जमुआ स्थित पुजहर टोला में अवैध देसी शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने लगभग 50 किलो अवैध जावा महुआ को नष्ट कर दिया. वहीं, शराब बनाने वाले उपकरण को भी मौके पर नष्ट कर दिया गया. बताया गया कि गुप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी ने कार्रवाई की. जानकारी हो कि देवीपुर थाना की पुलिस द्वारा अवैध देशी शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान आये दिन चलाया जाता है. मौके पर थाना प्रभारी संदीप कृष्ण, एएसआई ऊषा समेत दर्जनों जवान मौजूद थे. हाइलार्ट्स : देवीपुर के जमुआ स्थित पुजहर टोला में चलाया अभियान
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

