9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : ब्राउन शुगर का कारोबार करने के आरोप में ऑटो चालक गिरफ्तार, चार नामजद पर प्राथमिकी

मधुपुर के कोर्ट मोड़ के पास छापेमारी कर पुलिस ने खलासी मोहल्ला निवासी अरमान बाबू उर्फ लल्लू को ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस लल्लू व तीन अन्य पर प्राथमिकी दर्ज की है.

मधुपुर . शहर के कोर्ट मोड़ के निकट छापेमारी कर पुलिस ने खलासी मोहल्ला निवासी अरमान बाबू उर्फ लल्लू को ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है. जबकि धंधे में शामिल उनके कई अन्य साथी भाग निकले हैं. बताया जाता है कि अरमान लंबे समय से टेंपू चालक की आड़ में नशीले पदार्थों की तस्करी कर रहा था. पुलिस को उसके अवैध कारोबार की गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद कोर्ट मोड़ के पास छापेमारी कर उसे दबोचा गया.

पुलिस ने अरमान के पास से आठ पुड़िया ब्राउन शुगर, नौ हजार रुपये नकद, दो मोबाइल फोन व ऑटो जब्त किया है. इस मामले में थाने के सहायक अवर निरीक्षक सत्येंद्र कुमार के बयान पर थाना में अरमान बाबू उर्फ लल्लू के अलावा बेलपाड़ा निवासी जुरावर, गुड्डन व पनाहकोला निवासी जग्गा के विरुद्ध धारा17 (बी), 21(बी), 22(बी), 29 एनडीपीएस के तहत आरोपी बनाते हुए मामला दर्ज किया गया है. अरमान बाबू उर्फ लल्लू की गिरफ्तारी के बाद आरोपी का अनुमंडलीय अस्पताल में मेडिकल जांच करायी गयी. पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. बताया जाता है कि एसडीपीओ सत्येंद्र प्रसाद, इंस्पेक्टर इंचार्ज सह थाना प्रभारी संतोष कुमार गुप्ता को शिकायतें मिल रहीं थीं, जिसके बाद ब्राउन शुगर के धंधे का भंडाफोड़ किया गया. पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि क्षेत्र में नशा तस्करी के खिलाफ अभियान तेज कर दिया गया है. ऐसे अवैध कारोबार में शामिल लोगों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी. कहा कि पुलिस धंधा में शामिल अन्य लोगों की पहचान कर कार्रवाई करेगी. पूछताछ में पता चला है कि मधुपुर के अलावा देवघर व मारगोमुंडा समेत कई अन्य जगहों में भी नशीले पदार्थ की तस्करी के साथ अवैध धंधा किया जाता है. इस गिरोह में कई अन्य लोग भी शामिल है.

हाइलाइट्स

॰नशीले पदार्थों की तस्करी और धंधे में शामिल अन्य आरोपितों की तलाश जारी॰आरोपी की अनुमंडलीय अस्पताल में करायी मेडिकल जांच

॰आठ पुड़िया ब्राउन शुगर, नौ हजार रुपये नकद, दो मोबाइल फोन व ऑटो जब्त

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel