सारवां. केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर शुक्रवार को प्रखंड भाजपा मंडल कमेटी की ओर से तिरंगा यात्रा को सफल बनाने को लेकर प्लस टू उच्च विद्यालय सारवां के प्रांगण अवस्थित रंगमंच पर बैठक की गयी. इस अवसर पर प्रखंड भाजपा मंडल के विभिन्न प्रकोष्ठ के साथ बूथ कमेटी के सदस्यों ने सर्वसम्मति से 13 अगस्त को सारवां हाइस्कूल के प्रांगण से तिरंगा यात्रा निकाल कर विभिन्न मोहल्लों का परिभ्रमण करने के साथ हर घर में तिरंगा झंडा लगाने का निर्णय लिया गया. मौके पर मंडल अध्यक्ष गौतम राय, बलराम पोद्दार, जिला नेत्री सुनीता सिंह, संजय कुमार प्रसाद, कृष्णानंद सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

