प्रमुख संवाददाता, देवघर. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का शुक्रवार को बाबा बैद्यनाथ धाम की पावन धरती पर आगमन हुआ. देवघर जिला कांग्रेस कमेटी और झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से उनका स्वागत व अभिनंदन किया गया. राहुल गांधी के लिए जिला कांग्रेस कमेटी ने बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की और उन्हें संविधान की प्रति, बाबा बैद्यनाथ का चढ़ा हुआ अंगवस्त्र और प्रसाद भेंट किया. राहुल गांधी बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार अभियान के तहत अमरपुर और भागलपुर में जनसभा को संबोधित करने के क्रम में चार्टर प्लेन से 11.40 बजे देवघर एयरपोर्ट पर उतरे और हेलीकॉप्टर से दोनों जगहों पर जनसभा को संबोधित करने के बाद पुन: देवघर लौटे और एयरपोर्ट से चार्टर प्लेन से दिल्ली लौट गये. दिल्ली लौटने से पहले दोपहर करीब 3:30 बजे प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष मणिशंकर ने राहुल गांधी को झारखंड की मौजूदा राजनीतिक स्थिति और कांग्रेस पार्टी की ओर से राज्य में चलाये जा रहे “ संगठन सृजन कार्यक्रम ” की जानकारी दी. स्वागत करने वालों में झारखंड कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव, प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष मणिशंकर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ मुन्नम संजय, उदय प्रकाश, मुकुंद दास, शबनम खातून, अवधेश प्रजापति, राजेंद्र दास, नगर अध्यक्ष रवि केसरी, कुमार बाबा, संजीव चौधरी और अनुराग आनंद शामिल थे. *मणिशंकर ने राहुल गांधी को झारखंड की मौजूदा राजनीतिक स्थिति की दी जानकारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

