मधुपुर. प्रखंड क्षेत्र के गोविंदपुर जेएसएलपीएस के तत्वावधान में सीएलएफ समूह की दीदियो ने लैंगिक समानता को लेकर जागरुकता अभियान चलाया. इस अवसर पर जेएसएलपीएस के बीपीएम अरविंद कुमार ने महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में आगे है. इसलिए ग्रामीण क्षेत्र के महिलाओं को भी अपने अधिकार का उपयोग करते हुए आत्मनिर्भर होने की आवश्यकता है. महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के दिशा में सरकार भी विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम चल रही है, जिसका प्रयोग कर महिलाएं आगे बढ़ रही है. प्रखंड की गोविंदपुर क्लस्टर की बड़ी संख्या में दीदियों ने जागरुकता कार्यक्रम में भाग लिया. उन्होंने कहा कि महिलाओं को ग्राम सभा में भागीदारी व उनके अधिकार को पाने के लिए लड़ने की जरूरत है. इससे आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. महिलाओं को अधिकार दिलाने व उसे आगे बढ़ाने में सहयोग करने वाले पुरुष भी सम्मान के लायक है. मौके पर सीआरपी संगीता कुमारी, गूंजा कुमारी, कोमल सिन्हा, क्लस्टर के सीसी अरविंद कुमार, बीआरपी चिमन कुमार गुप्ता, समेत समूह की दीदियां मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

