29.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हत्यारोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क पर शव रखकर तीन घंटे किया जाम

आक्रोशित ग्रामीणों ने विशनपुर मुख्य मार्ग पर काटा बवाल

सारवां. थाना क्षेत्र की कुशमाहा पंचायत अंतर्गत बनियाडीह गांव में विगत दिन बनियाडीह स्कूल के जर्जर कमरे से सुरेंद्र दास के 12 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार का शव पुलिस ने बरामद किया था. वहीं, शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद बुधवार को देवघर-सारवां एनएच के बिशनपुर पुल के पास मृतक के परिजनों ने सड़क पर शव रखकर जाम कर दिया. इधर, जाम की सूचना पाकर बीडीओ रजनीश कुमार, सीओ राजेश साहा, पुलिस इंस्पेक्टर मणिलाल राणा, थाना प्रभारी कौशल कुमार सिंह जामस्थल पर पहुंचे. इसके बाद प्रशासन द्वारा ग्रामीण व परिजनों को समझाने का प्रयास किया गया. इस दौरान आक्रोशितों ने पुलिस वाहन पर ईंट व पत्थर भी फेंके और लाठी डंडे भी पटके. प्रशासन ने सूझ-बूझ और सहनशीलता का परिचय देते हुए परिजनों को समझाने के लिए लगे रहे. मगर गुस्साएं लोग मानने को तैयार नहीं थे. बार-बार लाठी डांटे राहगीरों पर भांज रहे थे और गांव के ही नामजद आरोपी को गिरफ्तारी की मांग रहे थे. वहीं, कार्यवाही की पूरी जानकारी पुलिस द्वारा उनलोगों को दी जा रही थी. पुलिस ने उनलोगों को कहा कि हत्यारोपी के परिजनों को पूछताछ की जा रही है और आज शाम तक आरोपी पुलिस की पकड़ में होगा. फिर भी संबंधित परिजन व महिलाओं द्वारा पुलिस-प्रशासन से अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर रहे थे. वहीं, सहनशीलता का परिचय देते हुए उग्र भीड़ को पदाधिकारी और समाजसेवी समझाते रहे. लगभग तीन घंटे तक सड़क को लोगों ने जाम कर दिया. वहीं, प्रशासन के काफी मशक्कत के बाद और समाजसेवियों के प्रयास के बावजूद भी जाम करने वाले लोगों द्वारा कई बार प्रशासन को चुनौती दी गयी, लेकिन प्रशासन अपने नियम कायदे पर डटे रहे. इस दौरान सोनारायठाढ़ी, कुंडा थाना के अलावा सारवां पुलिस बल के जवान जामस्थल पर पहुंच गए. इस दौरान प्रशासन की ओर से सूझबूझ का परिचय देते हुए काफी प्रयास के बाद उनलोगों को राजी किया गया और लगभग तीन घंटे के बाद जाम हटाया गया. वहीं, मृतक के परिजन शव को देखकर विलाप कर रहे थे. इस अवसर पर समाजसेवी संजय राय, चिरंजीवी यादव, बृजभूषण झा ने भी उनलोगों को समझने का काफी प्रयास किया. मौके पर सारवां थाना प्रभारी कौशल कुमार सिंह, सोनारायठाढ़ी थाना के एएसआई राजू उरांव, कुंडा थाना एएसआई ओम प्रकाश, एसआई एम तिग्गा, एएसआई धर्मेंद्र सिंह, मोहम्मद मकबूल अंसारी के साथ तीन थाने की पुलिस मौजूद थी. ——– आक्रोशित ग्रामीणों ने विशनपुर मुख्य मार्ग पर काटा बवाल जाम में जिला जज को भी वापस होना पड़ा तीन थाने की पुलिस पहुंची जाम स्थल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel