देवघर: जिले के देवीपुर प्रखंड स्थित पावर सब स्टेशन में कार्यरत आठ कर्मियों को एक साल से मानदेय नहीं मिलने से आक्रोश गहराता जा रहा है. कर्मी गणोश सिंह, पवन कुमार झा,भरत मंडल, संजय कुमार यादव, विनेश यादव, विनोद कुमार यादव, सफरूद्दीन अंसारी व रघुनाथ मंडल की ओर से विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता को सामूहिक आवेदन दिया गया है.
इसमें उल्लेख है कि इस प्रखंड में तीन फीडर हैं और फ्रैंचाइजी के ठेकेदार शंभु नाथ सिंह द्वारा काम करवाया जा रहा है, लेकिन मानदेय नहीं मिलने से होली पर्व मनाने पर संकट छा गया है.
कहा है कि लगातार पैसे मुहैया कराने का सिर्फ अश्वासन दिया जा रहा है. कर्मियों ने आंदोलन की धमकी दी है. इधर इसी प्रखंड के कोकहारा गांव के ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता को ठेकेदार शंभु नाथ सिंह के विरुद्ध आवेदन दिया है. खुलासा किया है कि गांव के दर्जनों उपभोक्ता अंधेरे में रहने को विवश हैं. कहा है कि विद्युत आपूर्ति के लिए ट्रांसफॉर्मर नहीं लगाया गया है. इस आवेदन में धर्मपाल मंडल, संतोष मंडल, शंकर यादव आदि के नाम हैं.