देवघर: किड्स इंटरनेशनल स्कूल में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें बच्चों ग्रीष्म ऋतु ने परिधानों के साथ-साथ विभिन्न गरमी से बचाव के लिए धूप चश्मा, रंगीन छाता, टोपी, हेट आदि पहने हुए थे. कार्यक्रम में बच्चों ने कैटवाक कर सबों का मन मोह लिया. प्रतियोगिता में पीजी लीली की प्रियांशु ने प्रथम, अंश रंजन व सारांश ने दूसरा, रूद्र बराट, शौर्य, अभिश्री ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया.
कक्षा पीजी रोज के पलक, आराध्या ने प्रथम, अदितृ व सानवी ने दूसरा व आराध्या ने तीसरा स्थान प्राप्त की. कक्षा नर्सरी लीली में अदिति ने प्रथम, रूद्र प्रताप व प्रतीक्षा ने दूसरा व आरोही कश्यप ने तीसरा स्थान प्राप्त की. नर्सरी रोज में आस्था ने प्रथम, मुकुल, उत्कर्ष, प्रीशा व खुशी ने दूसरा एवं अन्नया, कौसकी व चंद्रशेखर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. केजी की रौनक ने प्रथम, अरनवी ने दूसरा व अनुज ने तीसरा स्थान प्राप्त किया.
स्कूल की निदेशक काम्या मनोहरन ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की. इस अवसर पर शिक्षक बुलबुल, रंजना, साक्षी, खुशबू, मामूनी, रेणू सहित सहयोगी के रूप में सुमन, लालदेव, राजू आदि मौजूद थे.