ऑप्टिकल फाइबर बिछाने वाली कंपनी के सुपरवाइजर ने दर्ज करायी प्राथमिकी
देवघर : कुंडा थाना क्षेत्र में एक बड़े टेलीकॉम कंपनी के ऑप्टिकल फाइबर बिछाने के दौरान कार्यस्थल से एचडीडी मशीन का कीमती सामान सहित अन्य सामग्री गायब करने का मामला सामने आया है. इस संबंध में बरमनी इंटरप्राइजेज कंपनी में बतौर सुपरवाइजर का कार्य करने वाले करौं थानांतर्गत ठेंगाडीह रांगा सिरसा निवासी सुधीर महतो ने कुंडा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. मामले में रिलायंस जियो फोर जी ऑप्टिकल अंडरग्राउंड में काम करने वाले एचडीडी मशीन के ऑपरेटर बिहार अंतर्गत गया जिले
के इमामगंज मलहरा निवासी अखिलेश प्रसाद सहित इमामगंज पथरा निवासी राहुल कुमार, राजदेव भारती उर्फ बड़कू व अन्य मजदूर को आरोपित बनाया गया है. घटना 16 अप्रैल की रात्रि करीब 11:30 बजे के बाद की बतायी जा रही है. जिक्र है कि काम कर लौटने के बाद कंपनी का एचडीडी मशीन का कीमती सामान, डीजे ट्रैक साउंड, बैटरी मशीन व अन्य छोटे-छोटे सामान अखिलेश प्रसाद के बिना नंबर की ट्रैक्टर से लेकर भाग गया. उक्त गायब सामान की कीमत 20 लाख रुपये से ज्यादा आंकी गयी है. इस संबंध में भादवि की धारा 406, 379, 34 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस पड़ताल में जुटी है.
बरमनी इंटरप्राइजेज कंपनी के सुपरवाइजर सुधीर महतो ने कुंडा थाना में दर्ज करायी प्राथमिकी
गायब सामानों की कीमत बतायी गयी है 20 लाख रुपया
तीन नामजद सहित अन्य को बनाया गया है आरोपित
संदेह का मिला लाभ, पांच आरोपित रिहा
