Advertisement
महिला से एक लाख रुपये की छिनतई
बैंक से लौटने के दौरान बाइक सवार ने दिया अंजाम वीआइपी चौक के समीप की घटना, छानबीन में जुटी पुलिस काला-लाल बाइक सवार युवकों ने दिया घटना को अंजाम चालक ने पहन रखी थी हेलमेट, छिनतई करने वाले ने पहनी थी सफेद टोपी देवघर : नगर थानांतर्गत एसबीआइ मुख्य शाखा साधना भवन से रुपया निकासी […]
बैंक से लौटने के दौरान बाइक सवार ने दिया अंजाम
वीआइपी चौक के समीप की घटना, छानबीन में जुटी पुलिस
काला-लाल बाइक सवार युवकों ने दिया घटना को अंजाम
चालक ने पहन रखी थी हेलमेट, छिनतई करने वाले ने पहनी थी सफेद टोपी
देवघर : नगर थानांतर्गत एसबीआइ मुख्य शाखा साधना भवन से रुपया निकासी कर लौट रही सरकारी बस डिपो के समीप निवासी महिला अराधना देवी से बाइक सवार दो युवकों ने एक लाख रुपये की छिनतई कर ली. घटना के बाद बाइक सवार उक्त दोनों युवक आगे की तरफ तेज गति में भाग निकले. इस दौरान अराधना व छिनतई करने वाले एक युवक के साथ रुपयों से भरे प्लास्टिक छिनतई करने में खींचातानी भी हुई. बचाव के लिये अराधना ने शोर भी मचाया, किंतु मदद के लिये कोई आगे नहीं आये.
बताया जाता है कि जसीडीह थानांतर्गत सरसा गांव निवासी अराधना के पति अभयकर देव की सड़क हादसे में दिल्ली में मौत हो गयी थी. इसके बाद पति के कमाई के कुछ पैसों से उसने यहां जमीन खरीदी, जिसपर बाउंड्री कराने के लिये वह पुत्र के साथ पैसा निकासी करने एसबीआइ मुख्य शाखा गयी थी. अपने खाते से एक लाख रुपये की निकासी करने के बाद एक प्लास्टिक में रखी और पुत्र के साथ घर लौट रही थी. इसी क्रम में काली-लाल बाइक से पीछा करते दो युवक वीआइपी चौक के समीप उसके पास आकर रुके. पीछे बैठे युवक ने गाड़ी से उतरकर उससे रुपयों से भरे प्लास्टिक छीनने लगा, जबकि दूसरे युवक ने बाइक को स्टार्ट ही रखा था. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों आगे भाग निकला. इसके बाद उसने परिजन को मोबाइल पर कॉल कर घटना की सूचना दी. परिजन तुरंत वहां पहुंचे तब वह शिकायत देने नगर थाना पहुंची.
अराधना के अनुसार चालक हेलमेट लगाये था, जबकि उसके साथ बैठा छिनतई करने वाले युवक ने सफेद टोपी लगा रखी थी. घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना प्रभारी अरविंद उपाध्याय पदाधिकारियों समेत सशस्त्र बलों के साथ छापेमारी में निकल पड़े. समाचार लिखे जाने तक पुलिस को कुछ सुराग हाथ नहीं लग सका है. बताया जाता है कि इन दिनों शहर में छिनतई की घटना बढ़ गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement