देवघर : नगर थानांतर्गत गणेश मार्केट के समीप से मंगलवार दिनदहाड़े चोरों ने एक व्यक्ति की पेशन बाइक की चोरी कर ली. पूरा घटनाक्रम उसके घर में लगी सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गयी, जिसकी सीडी तैयार कर लिखित शिकायत उसके द्वारा नगर थाना में दे दी गयी है. मिली जानकारी के अनुसार संजय कुमार पंडित बच्चों को स्कूल पहुंचाकर वापस लौटा.
इसके बाद उसने घर के समीप निर्धारित स्थल पर अपनी पेशन बाइक (जेएच 15 एफ 0468) को पार्किंग कर अंदर गया. कुछ देर बाद निकला तो गाड़ी गायब पाया. खोजबीन के बाद कुछ सुराग नहीं मिलने पर वह शिकायत देने थाना पहुंचा. समाचार लिखे जाने तक नगर पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.