23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हादसा: पिता व भाई के साथ मवेशी खोजने निकला था धनंजय, लगा करंट हाइटेंशन तार गिरा, युवक की मौत

मधुपुर. थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर-आमाटील्हा में हाइटेंशन तार की चपेट में आने से धनंजय प्रसाद सिंह नामक युवक की जलकर मौत हो गयी. युवक के पिता हलदर प्रसाद सिंह ने बताया कि धनंजय, वह और भतीजा मनोज के साथ खोये हुए मवेशी तलाश करने के लिए रामचंद्रपुर खेत की ओर जा रहे थे. इसी क्रम […]

मधुपुर. थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर-आमाटील्हा में हाइटेंशन तार की चपेट में आने से धनंजय प्रसाद सिंह नामक युवक की जलकर मौत हो गयी. युवक के पिता हलदर प्रसाद सिंह ने बताया कि धनंजय, वह और भतीजा मनोज के साथ खोये हुए मवेशी तलाश करने के लिए रामचंद्रपुर खेत की ओर जा रहे थे.

इसी क्रम में अचानक 11 हजार वोल्ट का तार टूट कर गिरा. जिसकी चपेट में धनंजय आ गया और उन लोगों के आंखों के सामने ही वह जलकर राख हो गया. वे और उसके भतीजा वहां से कुछ दूरी पर जाकर जान बचायी. उन्होंने बताया कि धनंजय की ही कमाई पर घर निर्भर था. उसकी पत्नी के अलावे तीन बच्चे भी हैं.

घटना के बाद मृतक के परिजन अन्य लोगों के साथ मधुपुर थाना पहुंचे व प्रशासन से मुआवजा की मांग किया. मृतक के परिजनों को तत्काल 20 हजार रूपये की आर्थिक सहायता दी गयी. बिजली विभाग के अधिकारियों ने थाना में ही लोगों को आश्वासन दिया कि वे लोग ढाई लाख का मुआवजा मृतक के परिजनों को देने के लिए विभाग से अनुशंसा करेंगे. जल्द ही उक्त मुआवजा आश्रितों को मिल जायेगी. मौके पर सीओ संतोष कुमार सिंह, इंस्पेक्टर इंचार्ज विनोद कुमार, बुढैय मुखिया अशोक राजहंस, दलहा मुखिया मकबुल अंसारी, भाजपा नगर अध्यक्ष अवनी भूषण, बीस सूत्री अध्यक्ष अवध भैया, अधीर चंद्र भैया, सुबोध राय, अजय सिंह आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें