जसीडीह: थाना क्षेत्र के नौखिल गांव में ट्रैक्टर पलटने से इसके नीचे दब कर चालक की मौत हो गयी. घटना शुक्रवार 11 बजे की है. ट्रैक्टर में बालू लदा था तथा वह कोयरीडीह जा रहा था.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बिरनीयां निवासी बुंदेल अंसारी के पुत्र बलिल अंसारी (26) बनोती नावाडीह निवासी शिरोमणी यादव का ट्रैक्टर (जेएच 15 ए 6873) चलाता था. शुक्रवार की सुबह चालक बलिल अंसारी ने महादेव सिमरा नदी घाट से ट्रैक्टर में बालू लेकर कोयरीडीह जा रहा था. इस दौरान घाट से ऊपर आने के दौरान ट्रैक्टर का इंजन पीछे की ओर पलट गया. इससे चालक ट्रेलर व इंजन के बीच दब गया.
जब तक चालक को मजदूर व ग्रामीण निकालते उसकी मौत हो चुकी थी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रैक्टर के इंजन व ट्रेलर के बीच का हिस्सा टूट जाने के कारण यह हादसा हुआ है. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेने के लिए काफी मश्क्कत करनी पड़ी. पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा छानबीन में जुट गयी है.