देवघर : तक्षशिला विद्यापीठ के छात्रावास से सातवीं कक्षा का लापता छात्र अपने गांव में मिल गया. इस संबंध में छात्रावास अधीक्षक रतन पाठक ने बिहार अंतर्गत सीतामढ़ी जिले के डुमरा रोड विश्वकर्मा मंदिर परिसर निवासी राकेश कुमार के पुत्र आयुष कुमार की गुमशुदगी की शिकायत नगर थाना में दर्ज करायी है.
जिक्र है कि आयुष का नामांकन संख्या 50/17 है. 25 मार्च 2017 को ही वह छात्रावास में आया था. अहले सुबह करीब 5:50 बजे सभी छात्र अभ्यास के लिए मैदान में निकले थे. उसी क्रम में वह बगल गेट से निकल गया. जानकारी होने पर शिक्षक आयुष की खोजबीन में जुट गये. इधर, छात्रावास प्रबंधन द्वारा मामले की जानकारी उसके पिता को दे दी गयी है. इधर, देर शाम स्कूल प्रबंधन ने नगर थाने को बताया कि छात्रावास से लापता हुआ बच्चा अपने गांव पहुंच गया है.