प्रभात खबर से बातचीत में एसपी ने मामले की पुष्टि भी कर दी है. एसपी ने बताया कि गलत तरीके से आरोपितों की पिटाई मामले में थाना प्रभारी को निलंबित किया गया. उक्त कार्रवाई मधुपुर एसडीपीओ के रिपोर्ट पर की गयी. जानकारी हो कि छेड़खानी की शिकायत पर 22 मार्च को प्रखंड मुख्यालय के समीप रहने वाले तीन नाबालिग लड़कों को उठाकर थाना ले गयी थी.
उसी मामले में परिजनों ने आरोप लगाया था कि उनलोगों के निर्दोष बच्चों को पुलिस ने थाना ले जाकर बेरहमी से पिटाई की. इससे बच्चों की तबीयत भी बिगड़ गयी थी. उनमें से नवम कक्षा में पढ़ने वाले एक लड़के वार्षिक परीक्षा भी नहीं दे सके थे. मामले की जानकारी होने पर बाद में क्षेत्रीय विधायक सह सूबे के कृषि मंत्री रणधीर सिंह भी उन लड़काें के घर हालचाल जानने पहुंचे थे और एसपी को जांच कराने व कार्रवाई का निर्देश दिया था. इसके बाद एसपी के निर्देष पर मधुपुर एसडीपीओ अशोक कुमार पीड़ित लड़कों के घर जाकर पूछताछ की थी.