संवाददाता, देवघर : श्रावणी मेला अब अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ चला है. शनिवार को पूर्णिमा के साथ श्रावणी मेले का समापन हो जायेगा. इससे पहले गुरुवार को मेले के 28वें दिन पहली बार जलार्पण करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या एक लाख के नीचे दर्ज की गयी. कुल 96,105 श्रद्धालुओं ने बाबा बैद्यनाथ पर जलार्पण किया, जो मेले में अब तक की सबसे कम संख्या रही. शिवगंगा से लेकर खिजुरिया तक का रास्ता अब अपेक्षाकृत शांत नजर आने लगा है. वहीं कांवरिया पथ पर अब भीड़ में कमी देखी जा रही है. गुरुवार को परंपरा के अनुसार बाबा बैद्यनाथ मंदिर का पट सुबह 3:05 बजे खोला गया. सर्वप्रथम बाबा पर कांचा जल पूजा की गयी. इसमें पुरोहित समाज के लोग शामिल हुए. इसके बाद षोड्शोपचार विधि से सरदारी पूजा की गयी. वहीं सुबह सवा चार बजे से आम भक्तों के लिए जलार्पण शुरू हुआ. जलसार चिल्ड्रेन पार्क से लेकर हनुमान मंदिर व मानसरोवर फुट ओवरब्रिज के जरिये कांवरियों को मंदिर तक पहुंचाने की व्यवस्था जारी रही. हालांकि सुबह एक घंटे तक बाह्य अरघा में कुछ भीड़ रही, लेकिन आठ बजे के बाद से जलार्पण करने वालों की संख्या में कमी देखी गयी. इस दौरान पट बंद होने तक कुल 96,105 कांवरियों ने बाबा पर जल अर्पित किये, जिसमें मुख्य अरघा से जलार्पण करने वालों की संख्या 90,154 तथा बाह्य अरघा से जलार्पण करने वालों की संख्या 3,542 रहीं. वहीं शीघ्रदर्शनम व्यवस्था से 2,409 भक्तों ने पूजा की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

