चितरा. चितरा कोलियरी स्थित चितरा गांधी चौक से आंबेडकर चौक मुख्य सड़क के आसपास रहने वाले इन दिनों काफी परेशान हैं. उनकी परेशानी की वजह सड़क पर उड़ने वाले धूलकण के कारण हो रहा प्रदूषण है. इस सड़क से होकर रोजाना सैकड़ों बड़े-बड़े कोयला लदे वाहनों का परिचालन होता है. जिस कारण उड़ने वाले धूल करण से आसपास के दुकानदार व ग्रामीण त्रस्त हैं.
ग्रामीण सह दुकानदार विकास महतो, दीपक दास, आशीष पाल, मदन मंडल, लालचंद दत्ता, रोहित मिर्धा, सुजीत मिर्धा आदि ने कहा कि प्रबंधन चितरा कोलियरी से करोड़ों का मुनाफा अर्जित करती है. लेकिन लोगों की परेशानी पर ध्यान नहीं देती. कई बार बैठकों में वाहनों में कोयला लोडिंग कर त्रिपाल से ढंक कर ले जाने का निर्देश दया गया है.
इसके बाद भी खुले वाहनों में कोयला ढोकर ले जाया जाता है. जिससे उड़ने वाला कोयले के डस्ट के कारण श्वास संबंधी मरीजों की संख्या बढ़ी है. प्रबंधन के पास पर्याप्त पानी का टैंकर उपलब्ध रहने के बावजूद पानी का छिड़काव नहीं कराया जाता. लोगों ने सड़क पर प्रतिदिन पानी का छिड़काव कराने की मांग की अन्यथा आंदोलन की चेतावनी दी.