उसके परिजनों ने बताया कि करीब दो महीने पूर्व जसीडीह के एक संस्थान में अर्चना का सिजेरियन प्रसव कराया गया था. इसके बाद से ही उसके पेट में लगातार दर्द हो रहा था. डॉ पांडेय के पास आकर उसे परिजनों ने दिखाया.
इसके बाद डॉक्टर की सलाह पर उसके पेट का अल्ट्रासाउंड व अन्य जांच कराया गया था. इस संबंध में पूछे जाने पर डॉ पांडेय ने बताया है कि महिला का सफल ऑपरेशन हो चुका है, किंतु उसकी हालत गंभीर है. समाचार लिखे जाने तक कहीं इस संबंध में महिला व उसके परिजनों द्वारा कोई शिकायत नहीं की गयी है.