उन्होंने कहा कि मेहर गार्डेन में शादी समारोह के दौरान अचानक बच्ची के गायब होने के बाद तत्काल इसकी सूचना जसीडीह पुलिस को दी गयी, लेकिन इसे गंभीरता से नहीं लिया गया. परिजनों से मिलने के बाद मोहनपुर हाट में एेपवा राज्य सह सचिव गीता मंडल ने प्रेस वार्ता ने कहा कि चार साल की बच्ची की हत्या कर बगल के तालाब में फेंका गया था. इसकी संगठन इसे घोर निंदा करती है और हम शोक संतप्त परिवार के साथ हैं.
Advertisement
पुलिस गंभीरता दिखाती, तो नहीं जाती बच्ची की जान
मोहनपुर: जोगीकुपा गांव निवासी विकासचन्द्र चौधरी की पुत्री नन्ही कुमारी की मौत मामले में मंगलवार को ऐपवा व माले के नेताओं ने पीड़ित परिजनों से मिल कर शोक संवेदना व्यक्त की. पार्टी नेताओं को मृतक बच्ची की मां ने बताया कि पुलिस प्रशासन मामले को गंभीरता से लेती तो इतनी बड़ी घटना मेरे साथ नहीं […]
मोहनपुर: जोगीकुपा गांव निवासी विकासचन्द्र चौधरी की पुत्री नन्ही कुमारी की मौत मामले में मंगलवार को ऐपवा व माले के नेताओं ने पीड़ित परिजनों से मिल कर शोक संवेदना व्यक्त की. पार्टी नेताओं को मृतक बच्ची की मां ने बताया कि पुलिस प्रशासन मामले को गंभीरता से लेती तो इतनी बड़ी घटना मेरे साथ नहीं होती.
उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन सिर्फ कागजी खानापूर्ति में व्यस्त रहती है. पुलिस गंभीरता दिखाती तो बच्ची के साथ ऐसी घटना नहीं होती. उन्होंने बच्ची के हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार करने सहित पीड़ित परिवारों को पांच लाख मुआवजा, लापरवाह पुलिसकर्मी को निलंबित करने तथा आपराधिक घटनाओं की जिम्मेवारी राज्य सरकार को लेने की मांग की. इस अवसर पर एेपवा की चम्पा सिंह, अंजना चौधरी, माले जिला सचिव सहदेव प्रसाद यादव, जिला सदस्य कोमेटी जयदेव सिंह, सोनी देवी आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement