Advertisement
छह दिन बाद तालाब से मिला अपहृत बच्ची का शव
जसीडीह/देवघर: शादी समारोह से सात फरवरी से गायब बच्ची नन्ही कुमारी (5) का शव सोमवार को मेहर गार्डेन के समीप तालाब से पुलिस को मिला. बच्ची के शव मिलने की सूचना पाकर परिजनों को गुस्सा फूट पड़ा. बैजनाथपुर के पास सड़क जाम कर दिया. करीब तीन घंटे तक सड़क जाम रही. पुलिस ने उचित कार्रवाई […]
जसीडीह/देवघर: शादी समारोह से सात फरवरी से गायब बच्ची नन्ही कुमारी (5) का शव सोमवार को मेहर गार्डेन के समीप तालाब से पुलिस को मिला. बच्ची के शव मिलने की सूचना पाकर परिजनों को गुस्सा फूट पड़ा. बैजनाथपुर के पास सड़क जाम कर दिया. करीब तीन घंटे तक सड़क जाम रही. पुलिस ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. इसके बाद जाम हटा.
गोताखोर की मदद से िनकाला गया शव : बच्ची सात फरवरी को अचानक लापता हो गयी थी तथा जसीडीह थाना में अपहरण का मामला दर्ज कराया गया था. तहकीकात के क्रम में सोमवार को जसीडीह पुलिस ने रोहिणी के आठ सदस्यीय गोताखोरों को बुलाकर मेहर गार्डेन के समीप स्थित पोखरा में खोजबीन शुरू की. इसके कुछ देर बाद ही गोताखोरों ने तालाब के उतरी छोर से बच्ची की लाश को बरामद कर लिया. इस दौरान इंस्पेक्टर बिनोद कुमार, एएसआइ संजय सिह, ब्रह्मदेव प्रसाद आदि मौजूद थे. ज्ञात हो कि जसीडीह थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग अपहरण की घटना को लेकर पुलिस की टीम बिहार, बंगाल, यूपी, मध्यप्रदेश समेत कई अन्य राज्यों में खोजबीन कर रही थी. इंस्पेक्टर ने बताया कि बच्ची की मौत संदेहास्पद है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही किसी प्रकार की कार्रवाई की जायेगी. हालांकि पुलिस बच्ची के मौत की जांच कई अन्य बिंदुओं को ध्यान में रखकर भी कर रही है.
सात फरवरी से लापता थी नन्ही
मोहनपुर थाना क्षेत्र निवासी विकास चन्द्र चौधरी परिजन के शादी समारोह में हिस्सा लेने के लिए पत्नी व बच्चे के साथ सात फरवरी को मेहर गार्डेन आये थे. शादी की शाम को करीब साढ़े सात बजे तक गार्डेन के आसपास बच्ची को देखा गया था, लेकिन कुछ देर बाद अचानक उनकी बेटी पांच वर्षीय नन्ही कुमारी गायब हो गयी. इसके बाद परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन बच्ची का बताया नहीं चला. इसके बाद मामले से जसीडीह थाना को अवगत कराया गया. घटना को लेकर पुलिस ने थाना में कांड संख्या 66/17 के तहत अपहरण का मामला दर्ज कर छानबीन कर रही थी.
हर िबंदू काे ध्यान में रख, हुआ शव का पोस्टमार्टम
जसीडीह में तालाब से बरामद साढ़े चार वर्षीय बच्ची नन्ही के शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल के डीएस द्वारा गठित तीन सदस्यीय चिकित्सकों के बोर्ड ने किया. बोर्ड से जसीडीह पुलिस ने मंतव्य मांगा था कि कहीं बच्ची के साथ कुछ गलत करने के बाद तो हत्या नहीं की गयी है? इस बिंदु को भी पाेस्टमार्टम बोर्ड में शामिल डॉक्टरों द्वारा ध्यान में रखकर कार्रवाई की गयी. इसी उद्देश्य से स्लाइड कर जांच के लिये पैथोलॉजी भेज दिया गया है.
सूत्रों की मानें तो पोस्टमार्टम में डॉक्टरों ने यह पाया है कि उक्त बच्ची को हत्या करने के बाद तालाब में शव फेंका गया है. बच्ची की मौत तालाब में डूबने से नहीं हुई है. डॉक्टरों ने सिर्फ इतना कहा कि बहुत जल्द पोस्टमार्टम रिपोर्ट थाना भेज दिया जायेगा. पोस्टमार्टम बोर्ड में डॉ शत्रुघ्न सिंह समेत डॉ मनीष लाल व डॉ परमजीत कौर शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement