18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

58 लोगों को आयी चोट

जसीडीह. बुधवार को पुनासी परियोजना कार्यस्थल पर बैठक के दौरान विस्थापितों पर हुई लाठी चार्ज की घटना में 58 लोगों को चोट आयी थी. इसमें अधिकांश विस्थापित परिवार से है. विस्थापितों के अनुसार पुलिस-प्रशासन ने समझौता के लिए डैम के निर्माण कार्यस्थल पर बुलाया था, जहां प्रशासन द्वारा समझौता के लिए जबरन दबाव बनाया जा […]

जसीडीह. बुधवार को पुनासी परियोजना कार्यस्थल पर बैठक के दौरान विस्थापितों पर हुई लाठी चार्ज की घटना में 58 लोगों को चोट आयी थी. इसमें अधिकांश विस्थापित परिवार से है.
विस्थापितों के अनुसार पुलिस-प्रशासन ने समझौता के लिए डैम के निर्माण कार्यस्थल पर बुलाया था, जहां प्रशासन द्वारा समझौता के लिए जबरन दबाव बनाया जा रहा था, जिसे नहीं मानने पर चारों ओर से घेरकर लाठीचार्ज कर दिया गया. इसमें पथरघट्टा प्रदीप कुमार यादव, रामसहिया के ज्ञानी महतो, आस्ता के फूलेश्वर यादव, मनोज यादव, सोहन यादव, बाधमारी मनोज यादव,दानो देवी कदमी देवी, लीला देवी, हेमावती व कुसैया गांव के धनश्याम यादव, समेत अन्य 58 विस्थापितों को चोट आयी है. इसमें कई विस्थापितों को गंभीर चोट आयी है. महिलाओं ने कहा कि पुलिस बेरहमी से पहले आंसू गैस का गोला छोड़ा व उसके बाद भाग रहे प्रदर्शनकारियों को लाठी सेपीटते रहे, इसमें अधिकांश वृद्ध महिलाओं को चोट आयी है, जिन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जसीडीह. बुधवार को पुनासी में प्रशासन व विस्थापितों के बीच हुई टकराव के बाद गुरूवार को कड़ी-सुरक्षा के बीच पुनासी डैम का काम चालू हुआ. सुबह आठ बजे से पुनासी डैम में मिट्टी भराई कार्य तेजी से शाम पांच बजे तक चलता रहा. जल संसाधन विभाग के अभियंताओं की टीम ने कार्यों की लगातार मॉनिटरिंग की. इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल भी पहरेदारी करते रहे. कार्य स्थल पर एसडीपीओ सुधीर कुमार गुप्ता, एसडीपीओ दीपक कुमार पांडेय, बीडीअेा रजनीश कुमार, जलसंसाधन विभाग के जयप्रकाश चौधरी, नगर थाने के इंस्पेक्टर एके उपाध्याय, जसीडीह थाने के इंस्पेक्टर विनोद कुमार, मोहनपुर थाना प्रभारी दीपक कुमार शाम तक मौजूद थे.
देवघर. 15 जून 2016 को पुनासी पुनर्वास समिति की बैठक में लिये गये फैसले के अनुसार पुनर्वास पदाधिकारी देवेश्वर हांसदा की उदासीनता की वजह से विस्थापित परिवारों को पुनर्वास पैकेज का लाभ मिलने में देर हो रही थी. 29 दिसंबर को डीसी अरवा राजकमल ने बैठक में नाराजगी प्रकट करते हुए पुनर्वास पदाधिकारी देवेश्वर हांसदा को हटाने के लिए विभागीय सचिव को प्रस्ताव भेजा था.
विभागीय निर्देश पर जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता हेमंत कुमार ने विभाग के देवेश्वर हांसदा को पुनर्वास पदाधिकारी के पद से हटाते हुए सहायक अभियंता बैजनाथ प्रसाद को पुनर्वास पदाधिकारी बनाया है. श्री प्रसाद ने पुनर्वास पदाधिकारी का प्रभार भी ग्रहण कर लिया है. मुख्य अभियंता ने तेजी से पुनर्वास पैकेज के लंबित कार्यों को पूर्ण कर भुगतान की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया है.
देवघर : पुनासी जलाशय योजना के विस्थापितों को मिलने वाले मुआवजा पर जिला प्रशासन ने बीते दिनों जो आंकड़ा रखा था उसके अनुसार, विस्थापितों को पुनर्वास नीति 2012 के अनुसार पुुनर्वास पैकेज का लाभ दिया जा रहा है. 15 जून 2016 को पुनर्वास समिति की बैठक में लिये गये फैसले के अनुसार 315 विस्थापित परिवारों को पुनर्वास पैकेज के तहत भुगतान होगा. इसके अलावा 234 परिवार और विस्थापित घोषित हो चुके हैं, उन्हें पुनर्वास पैकेज का लाभ मिलेगा. पिछले दिनों डीसी अरवा राजकमल ने भू-अर्जन व जल संसाधन विभाग के पदाधिकारियों को एक सप्ताह के अंदर पुनर्वास पैकेज की राशि अंचल कार्यालय में कैंप लगाकर वितरण करने का निर्देश दिया था.
पुनर्वास समिति की बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार पुनासी डैम की जमीन पर दखलदियानी के बाद भी जिन गरीब लोगों ने घर बना लिया है व जीवन-यापन कर रहे हैं उन्हें विशेष तौर पर घर का मुआवजा देने की बात कही गयी है. इसके लिए सर्वे व वीडियोग्राॅफी भी कर ली गयी है. आवंटन का डिमांड भेजा दिया गया है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel