33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुंडी में ताला जड़ अपराधियों ने लगायी आग

गुमटी बंद कर अंदर सोया था गणेश यादव बाहर से अपराधियों ने लगा दी थी आग गुमटी तोड़कर निकला बाहर हो-हल्ला सुनकर पहुंचे ग्रामीण सारा सामान जलकर हुआ नष्ट देवीपुर : थाना क्षेत्र के खोरकोटोल गांव में अज्ञात अपराधियों ने गणेश यादव की गुमटी में आग लगाकर जान मारने का प्रयास किया. खोरकोटोल गांव निवासी […]

गुमटी बंद कर अंदर सोया था गणेश यादव
बाहर से अपराधियों ने लगा दी थी आग
गुमटी तोड़कर निकला बाहर
हो-हल्ला सुनकर पहुंचे ग्रामीण
सारा सामान जलकर हुआ नष्ट
देवीपुर : थाना क्षेत्र के खोरकोटोल गांव में अज्ञात अपराधियों ने गणेश यादव की गुमटी में आग लगाकर जान मारने का प्रयास किया. खोरकोटोल गांव निवासी गणेश यादव गांव में ही सड़क किनारे गुमटी से सामान बेचा करते थे. गुरुवार की रात में वह गुमटी में ही सोया था. तभी अज्ञात अपराधियों ने बाहर से ताला जड़ दिया व आग लगाकर फरार हो गये. कुछ देर बाद ही गणेश यादव को गुमटी में आग लगने की जानकारी हुई. वह बाहर निकलना चाह रहा था परन्तु बाहर से अपराधियों द्वारा ताला लगा देने के कारण वह बेबस हो गया.
किसी तरह गुमटी के अगले भाग को तोड़कर बाहर निकला व अपनी जान बचाई. हो-हल्ला सुनकर ग्रामीण पहुंचे व आग बुझाने की कोशिश की. लेकिन सारा सामान जलकर नष्ट हो चुका था. पीड़ित ने जले सामानों की कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपया बतायी है. सूचना पाकर देवीपुर थाना के एएसआई पुनीत उरांव सदलबल पहुंचे व घटना की जानकारी ली. पीड़ित ने थाना में आवेदन देकर अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें