22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुंडा में दो बच्चों व विवाहिता की कुएं से मिली लाश, ससुरालवालों पर प्राथमिकी

देवघर : कुंडा थाना के बैंगी विशनपुर गांव में कुएं से बुधवार की दोपहर तीन लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि मृतका झूना देवी(25)की शादी पांच साल पूर्व वर्ष 2011 में बैंगी विशनपुर निवासी पंकज दास से हुई थी. उन दोनों के शिवानी (ढाई साल) […]

देवघर : कुंडा थाना के बैंगी विशनपुर गांव में कुएं से बुधवार की दोपहर तीन लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि मृतका झूना देवी(25)की शादी पांच साल पूर्व वर्ष 2011 में बैंगी विशनपुर निवासी पंकज दास से हुई थी. उन दोनों के शिवानी (ढाई साल) नाम की एक लड़की व साढ़े तीन साल का एक बेटा आयूष उर्फ गोलू था. शादी के कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक-ठाक रहा. मगर उसके छह-सात महीने के बाद घर में विवाद शुरू हो गया.

दोपहर 12 बजे के बाद बहियार के एक कुएं में दोनों बच्चों की लाश तैरती देखी गयी. जब लड़की के परिवार वाले उसके गांव(बैंगी विशनपुर) पहुंचे तो घर से 500 मीटर की दूरी पर स्थित कुएं में बच्चों की लाश दिखी. पुलिस को घटना की जानकारी दी गयी. सूचना पाकर पुलिस गांव में पहुंची अौर लाश को बारी-बारी से कुएं से बाहर निकालने के बाद कब्जे में लिया.

दहेज प्रताड़ना का आरोप, प्राथमिकी दर्ज : देर शाम कुंडा पुलिस ने घटना के बावत मृतका के पिता माल सातर निवासी सुरेश दास की लिखित शिकायत पर थाना कांड संख्या-137/16 अंकित कर आरोपित पंकज दास, उसके पिता पागल दास, माता मायावती देवी व मृतका के देवर अजय दास के खिलाफ भादवि की धारा 304(बी) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है. उधर, शाम हो जाने के कारण मृतकों का पोस्टमार्टम नहीं हो सका. इससे पहले मृतका के भाई कृष्ण कुमार दास ने बताया कि पांच वर्ष पूर्व उसकी बड़ी बहन झूना की शादी पंकज दास से हुई थी. पेशे से वह ट्रैक्टर मैकेनिक था. शादी के कुछ समय बाद उसका जीजा गैराज खोलने के नाम पर पांच लाख रुपये की मांग करने लगा. इस बात को लेकर वह उसकी बहन के साथ बराबर मारपीट करता था. लगातार मारपीट की घटना के कारण वह एसपी व महिला थाना को भी लिखित शिकायत दी थी. दो माह पूर्व थाना में ही सुलहनामा के बाद उसे अपने साथ घर ले गया था. उसके बाद मायका आने-जाने पर भी पाबंदी लग गयी. उसने कह रखा था यदि वहां गई तो सब को मार देंगे अौर अपने भी मर जायंगे. तीन दिन पहले सोमवार को कृष्ण व उसके माता-पिता बैंगी विशनपुर होकर एक गांव में विवाह के सिलसिले में गये हुए थे. लौटते वक्त भगीना गोलू (बहन का लड़का) घर के बाहर सड़क पर मिल गया तो उसे चाकलेट खाने के लिए 20 रुपये दे दिया. इस बात की जानकारी होने के बाद मंगलवार को जीजा व दीदी में काफी विवाद हुआ. इसके बाद बुधवार को दु:खद घटना सामने आयी.

एसडीपीअो समेत अन्य पदाधिकारी पहुंचे

घटना की सूचना के बाद एसडीपीअो दीपक कुमार पांडेय, इंस्पेक्टर ए. उपाध्याय, कुंडा थाना प्रभारी राजीव रंजन समेत दर्जनों की संख्या में पुलिस कर्मी व चौकीदार घटनास्थल पर पहुंचे थे. लाश को कुएं से निकालने के बाद परिजनों को समझा-बुझा कर लाश को कब्जे में ले लिया.

कहते हैं नगर पुलिस इंस्पेक्टर

घटना के संबंध में पिता के बयान पर मृतका के पति पंकज दास समेत सास, ससुर व देवर के खिलाफ आइपीसी की धारा 304(बी) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

– एके उपाध्याय, नगर पुलिस इंस्पेक्टर

बैंगी विशनपुर में एक कुआं से महिला व उसके दो बच्चों का शव मिला है. मामला दहेज प्रताड़ना से जुड़ा हुआ है. महिला ने कुआं में दोनों बच्चों के साथ खुद छलांग लगाई या फिर उसकी हत्या कर शव को वहां फेंका गया ये स्पष्ट नहीं हो पाया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा. फिलहाल मृतका के पिता के बयान पर पति पंकज समेत सास, ससुर व देवर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.

– दीपक कुमार पांडेय, एसडीपीओ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें