24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

…तो पुराने नोटों की गड्डी बन जायेगी रद्दी

नहीं है विभाग की नजर, नोटबंदी से हुई यह स्थिति अधिकांश थानों में करीब 20 वर्षों से जब्त किये गये रुपये व समान रखे पड़े हैं मालखाने में नगर थाना के मालखाने में रखे पड़े हैं विभिन्न कांडों में जब्त किये करीब 10 लाख रुपये जब्त नोटों में से सबसे अधिक 500 व 1000 रुपये […]

नहीं है विभाग की नजर, नोटबंदी से हुई यह स्थिति
अधिकांश थानों में करीब 20 वर्षों से जब्त किये गये रुपये व समान रखे पड़े हैं मालखाने में
नगर थाना के मालखाने में रखे पड़े हैं विभिन्न कांडों में जब्त किये करीब 10 लाख रुपये
जब्त नोटों में से सबसे अधिक 500 व 1000 रुपये के ही हैं नाेट
न्यायालय के निर्देश के बिना इसमें पुलिस भी कुछ नहीं कर सकती
देवघर : 500 व 1000 रुपये के पुराने नोटों के चलन बंद होने पर देवघर जिले के 18 थानों के मालखानों में पड़े लाखों के नोटों की गड्डी 30 दिसंबर के बाद रद्दी बन सकती है. नोट बंदी की घोषणा के साथ ही असमंजस की स्थिति बन गयी है. किसी भी थाना के मालखाने में पड़ी अमानत न्यायालय के अधीन होती है. न्यायालय के निर्देश के बिना इसमें पुलिस भी कुछ नहीं कर सकती है. अलग-अलग मामले में पुलिस द्वारा जब्त की गयी राशि व सामग्री थाना के मालखाने में रखी जाती है.
न्यायालय के निर्देश पर ही पुलिस राशि व सामग्री की इनवेंटरी तैयार कर मालखाने में रखती है. जिले के अधिकांश थानों में करीब 20 वर्षों से जब्त किये गये रुपये व समान मालखाने में ही रखे पड़े हैं. जिले के नगर थाना में सबसे अधिक 500 व 1000 रुपये के नोट हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, नगर थाना के मालखाने में करीब 10 लाख रुपये जब्त कर रखे गये हैं. जब्त नोटों में से सबसे अधिक 500 व 1000 रुपये के ही नाेट हैं. इसी प्रकार जिले के देवीपुर व मारगोमुंडा थाना में जब्त किये सबसे कम नोट मालखाना में रखे हुए हैं. भारत सरकार द्वारा 500 व 1000 रुपयों के नोटों को प्रचलन से बंद करने की घोषणा से पुलिस के समक्ष बड़ी चुनौती आ गयी है. पुलिस मालखाना में पड़े 500 व 1000 रुपये के पुराने नोटों को आखिर किस खाते में जमा करेगी. निर्धारित समय के अंदर अगर इन नोटों को नहीं बदला जा सका तो 500 व 1000 रुपये के पुराने नोट चलन से बाहर हो जायेंगे. नोटबंदी की समयसीमा समाप्त होने के बाद मालखाना में रखे नोटों के बरबाद होने के सिवा और कोई दूसरा उपाय नहीं है. इस मामले में न्यायालय के निर्देश के बिना पुलिस द्वारा कुछ भी नहीं किया जा सकता है.
जानकारी हो कि देवघर जिले में नगर सहित महिला थाना, यातायात थाना, बैद्यनाथ मंदिर थाना, कुंडा थाना, दलित थाना, जसीडीह थाना, देवीपुर थाना, मोहनपुर थाना, सारवां थाना, सोनारायठाढ़ी थाना, सारठ थाना, पालोजोरी थाना, चितरा थाना, करौं थाना, मारगोमुंडा थाना, मधुपुर थाना व मधुपुर महिला थाना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें