इसमें बच्चे का नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्म तिथि, लिंग, पता, सामाजिक वर्ग, धर्म, मातृभाषा, पढ़ाई का माध्यम, स्कूल में दाखिले की तिथि, बैंक खाता, आधार संख्या, संपर्क नंबर, ई-मेल आदि की बिंदुवार जानकारी एकत्रित कर ऑनलाइन की जायेगी. विद्यालयवार यू-डॉयस डेटा तैयार करने के लिए सोमवार को झारखंड शिक्षा परियोजना कार्यालय देवघर में जिला शिक्षा अधीक्षक सीवी सिंह की अगुवाई में सभी प्रखंडों के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, ब्लॉक एमआइएस को-ऑडिनेटर, चयनित दो-दो सीआरपी व बीआरपी को प्रशिक्षण दिया गया.
लेटेस्ट वीडियो
जिले में 3.25 लाख बच्चों का तैयार होगा यू-डॉयस
देवघर : जिले के सरकारी प्राइमरी 2112 एवं प्राइवेट 45 स्कूलों में अध्ययनरत 3.25 लाख बच्चों का यू-डॉयस (यूनिफाइड-डिस्ट्रीक्ट इंफॉरमेशन सिस्टम ऑफ एजुकेशन) तैयार किया जायेगा. जिले में पहली बार बच्चों का यू-डॉयस तैयार किया जायेगा. इसमें बच्चे का नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्म तिथि, लिंग, पता, सामाजिक वर्ग, धर्म, मातृभाषा, पढ़ाई […]
Modified date:
Modified date:
देवघर : जिले के सरकारी प्राइमरी 2112 एवं प्राइवेट 45 स्कूलों में अध्ययनरत 3.25 लाख बच्चों का यू-डॉयस (यूनिफाइड-डिस्ट्रीक्ट इंफॉरमेशन सिस्टम ऑफ एजुकेशन) तैयार किया जायेगा. जिले में पहली बार बच्चों का यू-डॉयस तैयार किया जायेगा.
मास्टर ट्रेनर एसीपी अनिल कुमार व प्रभारी एडीपीओ कुलदीपक अग्रवाल ने बारी-बारी से प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रखंड के पदाधिकारियों को यू-डॉयस के संबंधत में विस्तृत जानकारी दी. जिला शिक्षा अधीक्षक ने बताया कि 30 सितंबर को आधार मानकर स्कूलों एवं छात्र-छात्राओं का डेटा तैयार किया जायेगा. 31 जनवरी 2017 तक राज्य मुख्यालय को डेटा भेजा जाना है. प्रखंडस्तर पर विशेष प्रशिक्षण के जरिये प्रत्येक स्कूलों के हेड शिक्षक को प्रशिक्षण दिया जायेगा. 30 अगस्त को देवीपुर, करौं, मधुपुर व मारगोमुंडा प्रखंडस्तर पर प्रशिक्षण दिया जायेगा. 31 अगस्त को देवघर, पालोजोरी, मोहनपुर, सारवां व सोनारायठाढ़ी प्रखंडस्तर पर प्रशिक्षण दिया जायेगा.
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

