24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनरेगा कर्मचारी संघ की बैठक में आंदोलन का निर्णय

17 जुलाई को सभी संविदा कर्मी रांची में करेंगे बैठक 26 जुलाई को विधानसभा का करेंगे घेराव देवघर : झारखंड राज्य मनरेगा कर्मचारी संघ की बैठक केके स्टेडियम में हुई. इसकी अध्यक्षता सुशील कुमार पांडेय ने की. बैठक में सभी अनुबंध कर्मियों ने एक साझा कार्यक्रम के तहत आंदोलन कराने का निर्णय लिया. इसके तहत […]

17 जुलाई को सभी संविदा कर्मी रांची में करेंगे बैठक
26 जुलाई को विधानसभा का करेंगे घेराव
देवघर : झारखंड राज्य मनरेगा कर्मचारी संघ की बैठक केके स्टेडियम में हुई. इसकी अध्यक्षता सुशील कुमार पांडेय ने की. बैठक में सभी अनुबंध कर्मियों ने एक साझा कार्यक्रम के तहत आंदोलन कराने का निर्णय लिया. इसके तहत 17 जुलाई को सभी संविदा कर्मी रांची में बैठक करेंगे.
इसमें 26 जुलाई को विधानसभा का घेराव पर अंतिम निर्णय लेंगे. बैठक में जिले के सभी 10 प्रखंडों से एक सौ से अधिक कर्मचारियों ने हिस्सा लिया. इसमें झारखंड सरकार पर वादाखिलाफी, तानाशाही रवैया, शोषण व दमन नीति की कड़ी आलोचना की गयी. हड़ताल समाप्ति के तीन माह बाद भी मांग को लागू नहीं करने का आरोप लगाया. इसमें झारखंड राज्य पारा शिक्षक संघ की ओर से सुशील कुमार झा व मोती लाल गोस्वामी विशेष रूप से उपस्थित हुए.
बैठक में पलामू, लातेहार, जामताड़ा सहित अन्य जिले के वरीय पदाधिकारियों द्वारा दुर्भावना से ग्रस्त होकर मनरेगा कर्मचारियों को बरखास्त करने की निंदा की गयी. उन्हें अविलंब बहाली की मांग की. अध्यक्ष श्री पांडेय ने कहा कि मनरेगा कर्मियों के कारण ही राज्य के योजना बनाओ अभियान व डोभा निर्माण कार्यक्रम को कुशलतापूर्वक किया. इसी का परिणाम था कि भारत सरकार ने झारखंड प्रांत को अव्वल बताया.
बैठक में निर्णय लिया गया कि राज्य मनरेगा कर्मी पुन: सरकार के वादा खिलाफी के विरुद्ध चरण वद्ध आंदोलन करेंगी. यह प्रखंड स्तर से शुरू होकर जिला, प्रमंडल व विधानसभा सत्र के दौरान विधान सभा का घेराव की जायेगी. मौके पर राजेश कुमार दास, तपन घड़ीदार, सत्यम सिंह, जितेंद्र झा, विजय सिंह, चिंतामणि, पंकज शर्मा, उदय शंकर पांडेय, सुनील मुर्मू, सूरज कुमार दूबे, अमर राय आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें