Advertisement
एक हजार लाभुकों के खाते में रह गयी राशि
देवघर: कृषि विभाग(भूमि संरक्षण) से मशीन से डोभा बनाने में निर्धारित लक्ष्यों से काफी पीछे रह गया देवघर जिला. देवघर जिले में भूमि सरंक्षण से कुल 4850 डोभा बनाने लक्ष्य दिया गया था. इसमें 3150 डोभा ही भूमि संरक्षण द्वारा तैयार किया गया. भूमि संरक्षण कार्यालय द्वारा 20 जून को विभाग को भेजी गयी रिपोर्ट […]
देवघर: कृषि विभाग(भूमि संरक्षण) से मशीन से डोभा बनाने में निर्धारित लक्ष्यों से काफी पीछे रह गया देवघर जिला. देवघर जिले में भूमि सरंक्षण से कुल 4850 डोभा बनाने लक्ष्य दिया गया था. इसमें 3150 डोभा ही भूमि संरक्षण द्वारा तैयार किया गया. भूमि संरक्षण कार्यालय द्वारा 20 जून को विभाग को भेजी गयी रिपोर्ट के अनुसार 3813 डोभा में कार्य चालू हो पाया व 1037 डोभा में कार्य चालू ही नहीं हो पाया. इस कारण 1037 डोभा नहीं बन सका. उक्त लाभुकों के खाते में डाेभा का निर्माण की 40 फीसदी राशि भेजी गयी थी. इसमें प्रति लाभुक के खाते में औसतन आठरह हजार रुपये भेजी गयी है.
अब तेज बारिश के कारण 1037 डोभा का निर्माण अटक गया. मालूम हो डाेभा बनाने के लिए मुख्य सचिव व कृषि सचिव से लेकर डीसी तक कई बार समीक्षा की गयी, बावजूद भूमि संरक्षण विभाग मशीन से भी निर्धारित लक्ष्य के अनुसार डोभा खुदाई में पीछे रह गया.
मनरेगा से हुआ 6581 डाेभा का निर्माण
मनरेगा से जिले भर में 6581 डोभा का निर्माण हुआ है. जिले में कुल 15215 डोभा मनरेगा से बनाने का लक्ष्य रखा गया था, इसमें 7350 डोभा में कामू चालू हुआ था. इसमें 6581 डोभा का निर्माण 15 जून से पहले पूर्ण कर लिया गया. इसमें देवघर में 319, देवीपुर में 259, करौं में 150, मधुपुर में 221, मारगोमुंडा में 122, मोहनपुर में 444, पालोजोरी में 291, सारठ में 391, सारवां में 244 व सोनारायठाढ़ी में 214 डोभा बना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement