33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जसीडीह-अंधरीगादर रोड में सांसद का निर्देश बेअसर, न जांच हुई, न टूटी 73 पुलिया

देवघर: पथ निर्माण विभाग से जसीडीह से कोयरीडीह व पुनासी होते हुए अंधरीगादर तक निर्माणाधीन रोड व पुलिया कार्य का निरीक्षण 22 मई को गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे नेे किया था. इस दौरान सांसद ने पुुलिया निर्माण घटिया सामग्री का प्रयोग करने की शिकायत पाने के बाद विभाग के कार्यपालक अभियंता को इस रोड के […]

देवघर: पथ निर्माण विभाग से जसीडीह से कोयरीडीह व पुनासी होते हुए अंधरीगादर तक निर्माणाधीन रोड व पुलिया कार्य का निरीक्षण 22 मई को गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे नेे किया था. इस दौरान सांसद ने पुुलिया निर्माण घटिया सामग्री का प्रयोग करने की शिकायत पाने के बाद विभाग के कार्यपालक अभियंता को इस रोड के कुल 73 पुलिया तोड़ने का निर्देश दिया था. इसके लिए रांची से क्वािलटी कंट्रोल की टीम आने वाली थी.
लेकिन सांसद के निरीक्षण के 25 दिन बीत जाने के बाद न तो रांची से टीम जांच में आयी और न ही 73 पुलिया तोड़े गये. दरअसल 22 मई को सांसद के निरीक्षण के दौरान स्थानीय लाेगों ने शिकायत किया था कि पुलिया में प्राक्कलन के अनुसार मैटेरियल 4/1 के बजाये ठेकेदार द्वारा 10/1 इस्तेमाल किया जाता है, मना करने के बावजूद कोई सुधार नहीं हुआ. है. यह भी शिकायत की गयी कि अधिकांश पुलिया का निर्माण पेटी कांट्रैक्टर से कराया जा रहा है.
अधीक्षण अभियंता ने भी की थी जांच
सांसद के निरीक्षण के बाद पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता मदन कुमार दुमका से आकर निर्माण कार्यों का जायजा लिया था. अधीक्षण अभियंता नेे कार्यस्थल पर मौजूद कुछ घटिया पत्थरों को हटवाया व फिलहाल सड़क निर्माण गुणवत्ता के साथ कार्य करने का निर्देश दिया. शेष पुलिया का कार्य रांची से क्वालिटी कंट्रोल की टीम द्वारा जांचोपरांत के बाद करने का निर्देश दिया गया था. रांची से एक सप्ताह के अंदर टीम के आने की बात कही गयी थी. लेकिन अब टीम नहीं आयी. मालूम होे कि करीब 155 करोड़ रुपये इस रोड व पुलिया का कार्य रामकृपाल सिंह कन्स्ट्रक्शन द्वारा कराया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें