9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उमा भारती की तबीयत बिगड़ी दिल्ली रवाना कहा, बेहतर महसूस कर रही हूं

देवघर : झारखंड के देवघर में केंद्रीय मंत्रीउमा भारती की तबीयतआज अचानक बिगड़गयी.जिसके बाद मुख्यालय के निर्देश परसदरअस्पताल के डीएस डॉ सीकेशाही नेतृत्व मेंडॉक्टरों की तीन सदस्यीयटीमकोउनकेस्वास्थ्य की जांच के लिए देवघर परिसदनभेजा गया.उमा भारती ने डॉक्टरों के सिर में चक्कर व कमजोरी की शिकायत बतायी. डॉक्टरों की टीम ने जांच के बाद उन्हें आराम […]

देवघर : झारखंड के देवघर में केंद्रीय मंत्रीउमा भारती की तबीयतआज अचानक बिगड़गयी.जिसके बाद मुख्यालय के निर्देश परसदरअस्पताल के डीएस डॉ सीकेशाही नेतृत्व मेंडॉक्टरों की तीन सदस्यीयटीमकोउनकेस्वास्थ्य की जांच के लिए देवघर परिसदनभेजा गया.उमा भारती ने डॉक्टरों के सिर में चक्कर व कमजोरी की शिकायत बतायी. डॉक्टरों की टीम ने जांच के बाद उन्हें आराम करनेवलिक्विड फूडज्यादा मात्रा में लेने की सलाह दी है. उमाभारती की तबीयतबिगड़नेकीपुष्टि उनकी सहायक नंदितापाठक ने की है.

इससे पहले भी उनकी तबीयत एक बार बिगड़ी थी. उमा भारती ने डॉक्टरों की टीम से अंगरेजी दवा लेने से इनकार किया है. उन्होंने अपने स्वास्थ्य लाभ के लिए होमियोपैथ की दवा पर भरोसा जताया है. डॉक्टरों की टीम में डॉ सीके शाही के साथ डॉ आरएन प्रसाद, डॉ बीपी सिंह भी शामिल थे.बाद में शाम में उमा भारती सड़क मार्ग से देवघर से धनबाद रवाना हो गयीं, जहां से वे राजधानी एक्सप्रेस से दिल्ली रवाना हो जायेंगी.

उमा भारती की सहायक ने क्या बताया

उमा भारती की सहायक नंदिता पाठक ने उनकी तबीयत बिगड़ने की पुष्टि करते हुए बताया कि उन्हें वर्टाइगो नामक बीमारी है. स्पोंडलिटिस्ट, सर्वाइकल और हाइपर टेंशन भी है. इसलिए डॉक्टर की टीम ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें