कम उम्र (12 से 14 वर्ष) की लड़की लाने कहता है व उनलोगों के साथ संबंध बनाने के नाम पर प्रताड़ित करता है. बात नहीं मानने पर नौकरी से निकलवा देने व जान मारने की धमकी देते हुए एक सफाइकर्मी की पुत्री को उठाने की भी धमकी देकर डराता है. शिकायत लेकर तीनों सफाईकर्मी दोपहर बाद थाने में पहुंचे थे.
मौके पर थाना प्रभारी नहीं थे. बावजूद उनलोगों को रिसिविंग दे दी गयी. पता चला कि थाना प्रभारी सीएम आगमन को लेकर विधि-व्यवस्था ड्यूटी में जुटे थे. देर शाम तक थाना प्रभारी वापस नहीं लौटे थे. पूछने पर नगर थाना प्रभारी एसके महतो ने बताया कि मामला संज्ञान में है. छानबीन जारी है, मामले में विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी.