12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

60 दिन में बन जायेगा मोटर ड्राइविंग स्कूल

देवघर : देवघर में राज्य का दूसरा मोटर ड्राइविंग स्कूल 60 दिनों में तैयार हो जायेगा. इस मोटर ड्राइविंग स्कूल में बस, ट्रक व कार की ड्राइविंग सिखायी जायेगी. मंगलवार को केंद्र सरकार की स्कील इंडिया प्रोग्राम के तहत गुड़गांव से आये राइज इंडिया के सीइओ अजय छंगानी ने सर्किट हाउस में गोड्डा सांसद निशिकांत […]

देवघर : देवघर में राज्य का दूसरा मोटर ड्राइविंग स्कूल 60 दिनों में तैयार हो जायेगा. इस मोटर ड्राइविंग स्कूल में बस, ट्रक व कार की ड्राइविंग सिखायी जायेगी. मंगलवार को केंद्र सरकार की स्कील इंडिया प्रोग्राम के तहत गुड़गांव से आये राइज इंडिया के सीइओ अजय छंगानी ने सर्किट हाउस में गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे की उपस्थिति में देवघर डीसी अरवा राजकमल व डीटीओ प्रेमलता मुरमू के साथ बैठक की.

बैठक में मोटर ड्राइविंग स्कूल का पूरा प्रजेंटेशन रखा गया. इस योजना के तहत परिवहन विभाग के माध्यम से राइज इंडिया को तपोवन के भलुआ मौजा में 10 एकड़ सरकारी जमीन मुहैया करायेगी. इस जमीन पर कंपनी 60 दिनों के अंदर फेव्रीकेट इन्फास्ट्रक्चर तैयार करेगी.

इसमें लड़का व लड़की का अलग-अलग छात्रावास बनेगा. सीइओ अजय छंगानी ने बताया कि मोटर ड्राइविंग स्कूल में 18 से 30 वर्ष की आठवीं पास छात्रा-छात्राएं दाखिला ले सकते हैं. अभ्यर्थियों को नि:शुल्क प्रशिक्षण के साथ-साथ आवास, भोजन व ड्रेस मुहैया कराया जायेगा. एक माह में करीब 150 अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा. उसके बाद राइज इंडिया ही 15 से 18 हजार रुपये प्रतिमाह की नौकरी भी मुहैया करायी जायेगी. देश के कोई भी हिस्से में ब्रांडेड कंपनियों में ड्राइवर की नौकरी मुहैया करायी जायेगी. इस ट्रेनिंग स्कूल में बड़े वाहनों का कॉमर्शियल ट्रेनिंग दी जायेगी. वहीं संसद ने कहा कि राज्य का दूसरा मोटर ड्राइविंग स्कूल देवघर में 60 दिनों में तैयार हो जायेगा. केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रुढ़ी से हुई वार्ता के बाद देवघर में यह स्कूल खोला जा रहा है. इसमें संताल परगना समेत पूरे राज्य के अभ्यर्थी दाखिला ले सकते हैं.
डीटीओ ऑफिस के समन्वय के साथ काम होगा
बैठक में तय किया गया कि प्रशासन द्वारा जमीन मुहैया कराये जाने के बाद ट्रेनिंग स्कूल चालू करने व प्रतिभागियों को लाइसेंसी मुहैया कराने में डीटीओ ऑफिस पूरी तरह से को-ऑर्डिनेशन का काम करेगी.

बैठक में डीटीओ प्रेमलता मुरमू ने बताया कि देवघर में हैवी व्हीकल का लाइसेंस निर्गत इन दिनों नहीं किया जा रहा, चूंकि आवेदक मोटर ट्रेनिंग स्कूल का लाइसेंस ही नहीं दे पाते हैं. यह ट्रेनिंग स्कूल खुलने से देवघर में अब हैवी व्हीकल लाइसेंस प्राप्त करने में लोगों को सुविधा होगी. डीसी ने भी इसे बेहतर प्रोजेक्ट बताया. बुधवार को सीइओ स्कूल की प्रस्तावित जमीन का जायजा लेंगे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel