18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रखंड की सभी पंचायतों में हुई कार्यकारिणी की बैठक

पालोजोरी. रविवार को प्रखंड के सभी पंचायत सचिवालयों में कार्यकारिणी की बैठक अयोजित हुई. पंचायत स्तरीय कार्यकरिणी की बैठक की अध्यक्षता संबंधित पंचायत के मुखिया द्वारा किया गया. बैठक में योजना बानाओ अभियान के तहत ग्राम सभा से चयनित योजनाओं का समेकन व इस पर पंचायत कार्यकरिणी का अनुमोदन चर्चा के उपरांत किया गया. चर्चा […]

पालोजोरी. रविवार को प्रखंड के सभी पंचायत सचिवालयों में कार्यकारिणी की बैठक अयोजित हुई. पंचायत स्तरीय कार्यकरिणी की बैठक की अध्यक्षता संबंधित पंचायत के मुखिया द्वारा किया गया.

बैठक में योजना बानाओ अभियान के तहत ग्राम सभा से चयनित योजनाओं का समेकन व इस पर पंचायत कार्यकरिणी का अनुमोदन चर्चा के उपरांत किया गया. चर्चा के क्रम में प्राथमिकता के आधार पर योजनाओं के क्रियान्वयन का निणर्य लिया गया. बैठक में उपस्थित वार्ड सदस्यों ने भी अपने-अपने वार्ड में चयनित जनोपयोगी योजनाओं पर विचार रखते हुए प्राथमिकताएं तय कीं. कुछ पंचायतों में गर्मी व पेयजल किल्लत को देखते हुए चापानल की मरम्मत व नये चापानल लगवाने को प्राथमिकता में शामिल किया गया.

वंचित परिवारों के लिए विशेष प्राथमिकता के आधार पर पेंशन, आवास, खाद्य सुरक्षा अधिनियम का लाभ दिए जाने पर भी चर्चा हुई. भुरकुंडी पंचायत सचिवालय में रंजीत बास्की डून्नू, उपमुखिया मिठो देवी, वार्ड सदस्य अमन त्रिवेदी, रघुवाडीह में मुखिया अबुल हसन, कुंजोड़ा में मुखिया अनुराग आनंद, बरजोरी में सुनिता देवी, पहरूडीह में सहिदा खातुन, दुधानी में रकीबा बीबी, कसरायडीह में देवेन्द्र मुर्मू, सिमलगढ़ा में मनिषा टुडू, उपमुखिया मंजू मश्रिा, बगदाहा में बीना बाला देवी, जमुआ में रेखा कुमारी, बसाहा में सरीता देवी, बंसबुटिया में दाउद आलम, सगराजोर में साजदा रूकसार, बांधडीह में संतरी हेम्ब्रम, बिराजपुर में संतोरी मंरांडी, कांकी में गुल मोहम्मद सहित अन्य पंचायतों में संबंधित पंचायत के मुखियाओं ने बैठक की.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel