Advertisement
जसीडीह स्टेशन का हाल: कमाई करोड़ों में, प्लेटफॉर्म पर शेड भी नहीं
जसीडीह : आसनसोल डिविजन अंतर्गत ग्रेड ए का स्टेशन जसीडीह से करोड़ों की कमाई रेल प्रशासन को हो रही है. इसके वाबजूद यात्री शेडविहीन प्लेटफॉर्म पर बैठ ट्रेनों का इंतजार करने को विवश है. पटना-हावड़ा मेन लाइन स्थित जसीडीह स्टेशन देवघर, बैद्यनाथधाम, रिखिया आश्रम, आवागमन करने वाले श्रद्धालुओं सहित संताल परगना के दुमका,गोड्डा, जिला एवं […]
जसीडीह : आसनसोल डिविजन अंतर्गत ग्रेड ए का स्टेशन जसीडीह से करोड़ों की कमाई रेल प्रशासन को हो रही है. इसके वाबजूद यात्री शेडविहीन प्लेटफॉर्म पर बैठ ट्रेनों का इंतजार करने को विवश है. पटना-हावड़ा मेन लाइन स्थित जसीडीह स्टेशन देवघर, बैद्यनाथधाम, रिखिया आश्रम, आवागमन करने वाले श्रद्धालुओं सहित संताल परगना के दुमका,गोड्डा, जिला एवं बिहार के चांदन, कटोरिया, माधोपुर,चकाई आदि जगहों के लोगों के लिए जसीडीह मुख्य स्टेशन है. इसके कारण रोजाना हजारों यात्रियों का आवागमन जसीडीह स्टेशन से होता है.
यात्रियों द्वारा लिये गये रेलवे टिकटों से प्रति वर्ष करीब आठ से दस करोड़ की कमाई रेलवे को होती है. सिर्फ श्रावणी माह में जसीडीह,देवघर आदि स्टेशनों से टिकट लेकर ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों से करीब सात करोड़ से अधिक की आय प्राप्त होती है. इसके बाद भी इस स्टेशन से ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों को कई असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है. स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक और दो के पश्चिमी छोर पर शेड, समुचित रोशनी, पेयजल आदि की व्यवस्था नहीं है. शेड के नहीं रहने से यात्री खुले आकाश के नीचे प्लेटफार्म पर बैठ कर एवं कुहासा,ठंड,अंधकार आदि का सामना कर ट्रेनों का इंतजार करते हैं. रेल प्रशासन के वरीय अधिकािरयों सहित रेलवे बोर्ड के कई अधिकारी जसीडीह स्टेशन का निरीक्षण कर चुके है. इसके बाद भी प्लेटफार्मों के अधूरे शेड,समुचित रोशनी,पेयजल आदि को लेकर यात्रियों को हो रही असुविधाओं को दूर करने के लिए कदम नहीं उठाया गया है.
क्या कहते हैं पदाधिकारी
ट्रेन के आने पर उद्घोषणा कर नये ऑटो स्टैंड की जानकारी दी जाती है. चापाकल व शौचालय व्यवस्था सहित नये काउंटर बढ़ाने के लिए प्रक्रिया चल रही है. एप्रोच सड़क की स्थिति सुधारने के लिए स्थानीय प्रशासन से बात चल रही है. शीघ्र ही नये पोर्टिको का लुक बदल दिया जायेगा.
एसके सिन्हा, प्रभारी स्टेशन मास्टर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement