18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

????? ?????? ?? ???? ??? ??? ???? ?????, ?? ????? ???? ????

सारठ पुलिस ने गुप्त सूचना पर शराब दुकान के पास मारा छापासाइबर क्राइम के आरोप में चार युवक धराये, एक जाइलो वाहन जब्तपांच मोबाइल, एटीएम कार्ड व सीम बरामदपकड़े गये तीन युवक जामताड़ा जिला के करमाटांड़ा थाना क्षेत्र केएक मोबाइल के सीम में मिला 11 हजार से अधिक बैलेंसएक मोबाइल में कई बैंक खातों से […]

सारठ पुलिस ने गुप्त सूचना पर शराब दुकान के पास मारा छापासाइबर क्राइम के आरोप में चार युवक धराये, एक जाइलो वाहन जब्तपांच मोबाइल, एटीएम कार्ड व सीम बरामदपकड़े गये तीन युवक जामताड़ा जिला के करमाटांड़ा थाना क्षेत्र केएक मोबाइल के सीम में मिला 11 हजार से अधिक बैलेंसएक मोबाइल में कई बैंक खातों से राशि निकासी का एसएमएस भी अंकितफोटो : गिरफतार चारो युवकों से बात करते थाना प्रभारी, जप्त वाहन………..सारठ बाजार.गुप्त सूचना के आधार पर सारठ पुलिस ने बुधवार रात्रि को साईबर क्राइम के आरोप में चार युवकों को महिंद्रा जाइलो वाहन के साथ सारठ–देवघर रोड स्थित शराब दुकान के सामने दबोचा. पकड़े गये युवकों में से विकास रवानी, पंकज रवानी, रंजीत रवानी करमाटांड़ थाना के तेलियाडीह का रहने वाला है. कबीर अंसारी व फरार चालक अताउल अंसारी करमाटांड थाना के फोकनार गांव का रहने वाला है. थाना प्रभारी चंदन सिंह को देख वाहन चालक फरार हो गया. चारों युवकों को पुलिस हिरासत में लेकर थाना ले आयी. वाहन का चाबी नहीं रहने के कारण वाहन रात भर पेट्रोल पंप के सामने खड़ा रहा. रात में ही एसपी के निर्देश पर पालोजोरी थाना प्रभारी ने भी सारठ थाना पहुंचकर उक्त चारों युवकों से गहन पूछताछ की. गुरुवार को देवघर एसडीपीओ दीपक पांडेय व मधुपुर एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह ने थाना पहुंचकर पूछताछ की. पूरे घटनाक्रम पर पुलिस कुछ भी बताने से कतरा रही है. लेकिन जानकारी के अनुसार वाहन में पांच युवक सवार थे व सभी सारठ एसबीआई एटीएम से पैसा निकालकर शराब दुकान में शराब खरीद कर वाहन में बैठने ही वाले थे कि थाना प्रभारी ने युवकों को दबोच लिया. मौका पाकर चालक अताउल अंसारी वाहन छोड़ चाबी लेकर फरार हो गया. पकड़े गए युवक रंजीत रवानी ने बताया कि भाई के तिलक में करौं थाना के दुबरा गांव आए थे. भाड़े के वाहन से अपने संबंधी को लेने सारठ थाना के सबैजोर गांव जा रहे थे. साइबर क्राइम के बारे में हमलोंगों को कोई जानकारी नहीं है. वाहन चालक अताउल एटीएम से पैसा निकालकर वाहन में डीजल लिया व शराब खरीदा. हमलोग मिठाई खरीदकर वाहन के पास जा ही रहे थे कि तभी पुलिस हमलोंगों को पकड़ कर थाना ले आयी. पकड़े गए युवकों के पास से पांच मोबाइल व पर्स से एटीएम कार्ड व कुछ सीम भी बरामद किया गया है. वाहन से एक मोबाइल पुलिस को हाथ लगा है, जिसमें कई लोंगों के बैंक खाते से पैसा निकालने का एसएमएस भी अंकित है. मोबाइल में दो सीम लगा है. जिसमें एक एयरटेल व एक वोडाफोन का सीम है. एयरटेल सीम में 11 हजार से अधिक का बैलेंस है. थाना प्रभारी चंदन कुमार सिंह ने सारठ एसबीआई प्रबंधक से भी कई एकाउंट के बारे में जानकारी ली है.कहती है पुलिसमधुपुर एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. अभी पूछताछ जारी है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel