19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

???? ????? ?? 62 ???????????? ?? ???? ?????

जिला परिषद के 62 प्रत्याशियों को मिला सिंबलसंवाददाता, देवघरतीसरे चरण के अंतर्गत सारठ, पालोजोरी व मारगोमुंडा प्रखंड में जिला परिषद के आठ सीटों के लिए 62 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है. इन प्रत्याशियों को शुक्रवार को पंचायत प्रशिक्षण संस्थान में सिंबल आवंटित कर दिया गया.प्रखंड : मारगोमुंडा भाग संख्या (16) अभिराम कुमार दे कोट इमरान […]

जिला परिषद के 62 प्रत्याशियों को मिला सिंबलसंवाददाता, देवघरतीसरे चरण के अंतर्गत सारठ, पालोजोरी व मारगोमुंडा प्रखंड में जिला परिषद के आठ सीटों के लिए 62 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है. इन प्रत्याशियों को शुक्रवार को पंचायत प्रशिक्षण संस्थान में सिंबल आवंटित कर दिया गया.प्रखंड : मारगोमुंडा भाग संख्या (16) अभिराम कुमार दे कोट इमरान अंसारी बल्लेबाजइसमाइल अंसारी गले की टाई मो इस्तियाक अहमद डीजल पम्पउमेश यादव अंगूठीमो एसाम नुमानी गुब्बाराछोटन पांडेय ब्लैकबोर्डमो जाकिर हुसैन एयरकंडीशनर जितन यादव बेल्टपुरण प्रसाद राय बोतलप्रकाशचंद्र यादव लैटर बॉक्स प्रेमलता सोरेन आरीबालेश्वर हेम्ब्रम सिलाई की मशीनमनीष राज सिन्हा सीटीलतीफ मियां फलों से युक्त टोकरी सदानंद तिवारी लिफाफाभाग संख्या (17) अनिल कुमार यादव कोट अबु अख्तर बल्लेबाजअब्दुल गफार अंसारी गले की टाई अब्दुल समद डीजल पम्पअशोक कुमार राम अंगूठीमो इदरीश अंसारी गुब्बाराइम्तियाज अंसारी ब्लैकबोर्डमो जमील अख्तर एयरकंडीशनर रमेश कुमार साह बेल्टलक्ष्मण मंडल बोतलडॉक्टर विनय तिवारी लैटर बॉक्स प्रखंड : सारठभाग संख्या (20) चांदो मंडल कोटपरिमल कुमार सिंह बल्लेबाजबदन दत्त गले की टाईबिनोद कुमार मंडल डीजल पम्पमनजीत कुमार चौधरी अंगूठीमहेंद्र प्रसाद राना गुब्बारायदुनंदन कुमार भोक्ता ब्लैक बोर्डरघुनंदन प्रसाद सिंह एयरकंडीशनररीता देवी बेल्टविनोद मुरमू बोतलभाग संख्या (21) उषा देवी कोटकनकलता कुमारी बल्लेबाजनाजू बीबी गले की टाईपिंकी कुमारी डीजल पम्पममता देवी अंगूठीरीता देवी गुब्बारासमसुर निशा ब्लैक बोर्डसोनी देवी एयरकंडीशनरभाग संख्या (22) पुष्पा देवी कोटमंदाकिनी देवी बल्लेबाजरुकमीनी देवी गले की टाईरुबी खातुन प्रखंड : पालोजाेरी भाग संख्या (23) अनीता हांसदा कोटडिंडोली सोरेन बल्लेबाजमंगली सोरेन गले की टाईस्टेला हेम्ब्रम डीजल पम्प भाग संख्या (24) अानन्द मसीह मुरमू कोटकमलेश मुरमू बल्लेबाजदिलीप कुमार टुडू गले की टाईरमेशचंद्र टुडू डीजल पम्पविजय कोल अंगूठी भाग संख्या (25) अनिमा सोरेन मुरमू कोटउषा हांसदा बल्लेबाजछाया कोल टुडू गले की टाईसावित्री टुडू डीजल पम्प

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें