रिखियाहाट में प्रत्याशियों का दौरादेवघर : मोहनपुर प्रखंड के रिखियाहाट में रविवार को साप्ताहिक हाट में वोट मांगने के लिए प्रत्याशियों की भीड़ लगी रही. मोहनपुर प्रखंड के भाग संख्या चार के जिला परिषद सदस्य प्रत्याशी प्रमिला देवी ने हाट में भ्रमण कर कोट छाप पर वोट देने की अपील की. इस मौके पर अमर पासवान, अशोक राव, प्रेम राउत, श्रवण यादव व अशोक यादव समेत कई लोग थे. भाग संख्या चार के जिला परिषद सदस्य प्रत्याशी बबिता देवी के समर्थन में सुधीर दास समेत कई लोगों ने रिखियाहाट में भ्रमण कर बल्लेबाज छाप पर वोट देने की अपील की. वहीं बंका पंचायत के मुखिया प्रत्याशी रंजीत यादव नया चितकाठ से मुखिया प्रत्याशी प्रकाश वर्मा ने भी रिखियाहाट में भ्रमण कर अपने पक्ष में वोट मांगा. मधुबाला देवी ने किया दौरादेवघर : मोहनपुर प्रखंड के भाग संख्या पांच के जिला परिषद सदस्य प्रत्याशी मधुबाला देवी ने बाराडीह, रांगा, जनाकी, रुपैयडीह, मोहनाकनाली, बरमसिया, बाराकोला, चिहुंटिया, दहीजोर, आगेय व गोबरदाहा आदि गांवों का दौरा किया. इस दौरान मधुबाला ने डीजल पम्प छाप पर वोट देने की अपील की. इस मौके पर दिलीप ठाकुर भी थे.अनिता रानी ने मांगा वोटदेवघर : मोहनपुर प्रखंड के भाग संख्या पांच के जिला परिषद सदस्य प्रत्याशी अनिता रानी यादव ने जनाकी, रुपैयडीह, मोहनाकनाली, बरमसिया, जमुआ व रांगा आदि गांवों का दौरा किया. इस दौरान अनिता रानी ने कोट छाप पर वोट देने की अपील की. इस मौके पर सुनील यादव, चंद्रशेखर मंडल समेत कई लोग थे.
BREAKING NEWS
????????? ??? ???????????? ?? ????
रिखियाहाट में प्रत्याशियों का दौरादेवघर : मोहनपुर प्रखंड के रिखियाहाट में रविवार को साप्ताहिक हाट में वोट मांगने के लिए प्रत्याशियों की भीड़ लगी रही. मोहनपुर प्रखंड के भाग संख्या चार के जिला परिषद सदस्य प्रत्याशी प्रमिला देवी ने हाट में भ्रमण कर कोट छाप पर वोट देने की अपील की. इस मौके पर अमर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement