देवघर: नवरात्र शुरू होते ही बाजार में चुनरी के साथ-साथ पूजन सामग्रियों की मांग बढ़ गयी है. इस बाबत बाजार में लाल रंग की चुनरी, फूल का माला व माता के श्रृंगार की सामग्रियों की बिक्री तेज हो गयी है.
शहर के आजाद चौक के समीप कबूतर धर्मशाला के आसपास के इलाके व मुख्य सड़क स्थित जमुनाजोर पुलिया के समीप कई दुकानें हैं. जहां रोजाना मां दुर्गा की पूजा-अर्चना के लिए लाल रंग की चुनरी, जबा फूल वाला माला व श्रृंगार सामग्री की खरीदारी के लिए काफी संख्या में महिलाएं, युवतियां व बुजुर्ग पहुंच रहे हैं.
जो अपनी आवश्यकतानुसार पूजन सामग्रियों की खरीदारी करते हैं. इस संबंध में विक्रेता शिव शंकर ने बताया कि उनके यहां पांच रूपये से लेकर 150 रुपये तक के माता की चुनरी उपलब्ध है. वहीं श्रृंगार आइटम विक्रेता नारायण गोस्वामी ने कहा- 15 रुपये के निर्धारित दर पर आलता, नेल पॉलिश, आइना, कंघी, फीता, सिंदूर आदि पैकेट दिया जाता है. इसके अलावा चूड़ी विक्रेता फातिमा बीबी कहती हैं कि उनके यहां हर रंग व अलग रेट की चूड़ियां बिक्री के लिए रखे हैं. मगर सबसे ज्यादा लाल रंग वाली चूड़ी की मांग है.