देवघर: सदर अस्पताल में कार्यरत दैनिक वेतन भोगी कर्मियों ने सोमवार को जम कर विरोध प्रदर्शन किया. उनलोगों ने सिविल सजर्न के खिलाफ नारेबाजी की. कर्मियों का कहना है कि सिविल सजर्न ने बिना सूचना दिये प्राइवेट एजेंसी के अंदर काम करने के लिए दे दिया है लेकिन इसकी ना तो लिखित सूचना दी गयी है और ना ही मौखिक. वर्षों से अस्पताल में सफाई का काम कर रहे हैं.
अस्पताल प्रबंधन समिति के फंड से वेतन दिया जाता था. उनलोगों का कहना है कि प्राइवेट कंपनी के अंदर काम करने से पहले एक बार भी सूचित नहीं किया गया और कहा गया कि अब कर्मियों को पेमेंट प्राइवेट एजेंसी करेगी. अब ऐसी स्थिति हो गयी है कि बिना वेतन के परिवार चलाना मुश्किल हो गया है.
परिवार का दो टाइम का भोजन जुगाड़ नहीं हो रहा है. कर्मियों ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि जब तक वेतन नहीं दिया जायेगा तब तक काम पर नहीं लौटेंगे और हड़ताल जारी रहेगा. दर्जनों की संख्या में दैनिक वेतन भोगी कर्मी विरोध कर रहे थे.